बॉलीवुड, टेलीविजन से लेकर साउथ सिनेमा तक मनोरंजन की दुनिया में हर दिन कुछ न कुछ नया होता है. अपने फिल्म रैप में आप आपको रोज मनोरंजन से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर देते हैं. आज हम बता रहे हैं कि शनिवार का दिन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए कैसा रहा. मुकेश अंबानी ने अपने नाती-नातिन के पहले जन्मदिन को धूमधाम से मनाया, तो वहीं रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' का टीजर बुरफ खलीफा पर दिखाया गया. और भी बहुत कुछ जो आज के दिन हुआ, पढ़ें इस आर्टिकल में.
1 साल के हुए ईशा अंबानी के जुड़वा बच्चे, नाना-नानी ने रखी ग्रैंड पार्टी, पहुंचे सितारे
बिजनेसमैन मुकेश अंबानी का परिवार आज के दिन खुशियां मना रहा है. उनकी बेटी ईशा अंबानी के जुड़वा बच्चे 1 साल के हो रहे हैं. ऐसे में ग्रैंड पार्टी का आयोजन किया गया. इस पार्टी में ढेरों बॉलीवुड स्टार्स ने शिरकत की.
दुबई में अभिषेक-ऐश्वर्या, सेलिब्रेट किया आराध्या का बर्थडे? होटल से जारी फोटो का सच क्या
फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जहां ये दावा किया जा रहा है कि अभिषेक-ऐश्वर्या बेटी का जन्मदिन सेलिब्रेट करने गए हैं.
बुर्ज खलीफा पर छाया 'एनिमल', रणबीर ने बनाई वीडियो, खुला रह गया बॉबी का मुंह
रणबीर कपूर की 'एनिमल' फिल्म कुछ ही दिनों में रिलीज होने वाली है. फिल्म को लेकर फैंस के बीच काफी बज है. इस बीच चर्चाओं ने और जोर पकड़ लिया जब फिल्म की स्टार कास्ट दुबई में दिखी.
सलमान के लिए सबसे तेज 200 करोड़ कमाई लेकर आई 'टाइगर 3', अभी हिट बनने से है बहुत दूर!
सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' रविवार को थिएटर्स में रिलीज हुई थी. पहले तीन दिन तो फिल्म ने शानदार कमाई की लेकिन इसके बाद कमाई गिरने लगी. हालांकि, इसके बाद भी फिल्म ने सलमान के खाते में एक नया रिकॉर्ड दर्ज करवा दिया है. मगर आगे का रास्ता और भी मुश्किल है.
विराट कोहली की पड़ोसन हैं कटरीना कैफ, क्रिकेटर के बारे में कहा कुछ खास
कई सेलेब्स ने क्रिकेटर विराट कोहली की तारीफ की थी. अब यूजर्स ने कटरीना से विराट कोहली के बारे में कुछ कहने को कहा. कटरीना का जवाब फैंस का दिल जीत रहा है.