मनोरंजन की दुनिया में आए दिन कुछ न कुछ होता रहता है. मंगलवार के दिन गोविंदा की भांजी आरती सिंह सुर्खियों में बनी रहीं. आरती ने शादी के 4 महीने बाद तलाक लेने पर चुप्पी तोड़ी और सच फैंस के सामने रखा. दूसरी तरफ सुपरहिट हो चुकी फिल्म 'स्त्री 2' के क्रेडिट को लेकर जंग छिड़ी हुई है. बॉलीवुड, टेलीविजन, साउथ सिनेमा से जुड़ी खबरें जानें फिल्म रैप में.
शादी के 4 महीने बाद तलाक ले रहीं गोविंदा की भांजी? आरती ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- मैं दुखी...
गोविंदा की भांजी और कृष्णा अभिषेक की बहन आरती सिंह ने 25 अप्रैल 2024 को बिजनेसमैन दीपक चौहान संग ग्रैंड वेडिंग की थी. शादी के बाद आरती पति संग खुशहाल जिंदगी गुजार रही हैं. कपल दो बार हनीमून भी एन्जॉय कर चुका है.
तार-तार हुआ दलजीत का रिश्ता, पति ने फाड़ दी शगुन में मिली साड़ी, बनाया सोफा कवर
दलजीत कौर की दूसरी शादी 10 महीने चली. पति निखिल पटेल संग उनका विवाद चल रहा है. अब इस स्टोरी में नया खुलासा हुआ है. निखिल से दलजीत कितना प्यार करती थीं ये बात छिपी नहीं है. इसी प्यार की खातिर एक्ट्रेस ने मां की गिफ्ट की हुई साड़ी तक कुर्बान कर दी.
पेट के अंदर घूम रहा बच्चा, एक्ट्रेस ने बनाया वीडियो, फैंस बोले- बेबी शरारती होगा
एक्ट्रेस स्मृति खन्ना दूसरी प्रेग्नेंसी के लास्ट फेज में हैं. वो शादी के 7 साल बाद फिर से मां बनेंगी. एक्ट्रेस पहले से एक बेटी की मां हैं. 2020 में उन्होंने अनायका को जन्म दिया था. अब 4 साल बाद घर में फिर नन्हा मेहमान आ रहा है.
13 साल की 'अनुपमा' एक्ट्रेस का रोमांटिक सीन्स से इनकार, बोली- शो छोड़ दूंगी लेकिन...
टीवी शो 'अनुपमा' सुर्खियों में है. अटकलें हैं शो में बड़ा लीप आने वाला है. जिसके बाद रुपाली गांगुली, गौरव खन्ना, औरा भटनाकर शो छोड़ देंगे. शो के प्रोड्यूसर की तरफ से रुपाली और गौरव के शो छोड़कर जाने की अटकलों को बेबुनियाद बताया गया है.
स्त्री 2 के क्रेडिट पर छिड़ी जंग, अपारशक्ति के बयान के बाद हंगामा, जानें पूरा मामला
राजकुमार राव-श्रद्धा कपूर स्टारर स्त्री 2 सिनेमाघरों में धूम मचा रही है. फिल्म में तो स्त्री और सरकटे की लड़ाई खत्म हो गई है लेकिन थियेटर के बाहर फिल्म क्रेडिट को लेकर आतंक मचा हुआ है. अभी तक तो श्रद्धा और राजकुमार को लेकर ही फैंस के बीच बहस जारी थी, लेकिन अब अपारशक्ति खुराना की भी इसमें एंट्री हो गई है.