scorecardresearch
 

Film Wrap: जब काम के लिए दर-दर भटके थे बॉबी, मशहूर सिंगर ने की आत्महत्या की कोशिश 

बॉलीवुड से लेकर टेलीविजन और साउथ इंडस्ट्री तक में बुधवार, 5 मार्च के दिन काफी कुछ हुआ. सिंगर कल्पना राघवेंद्र को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आई. दूसरी तरफ बॉबी देओल ने अपने करियर के बुरे फेज पर बात की है. उन्होंने बताया कि कैसे काम न मिलने पर उन्हें दर-दर भटकना पड़ा था. फिल्म रैप में जानिए बड़ी खबरें.

Advertisement
X
एक्टर बॉबी देओल, सिंगर कल्पना राघवेंद्र
एक्टर बॉबी देओल, सिंगर कल्पना राघवेंद्र

बॉलीवुड से लेकर टेलीविजन और साउथ इंडस्ट्री तक में बुधवार, 5 मार्च के दिन काफी कुछ हुआ. सिंगर कल्पना राघवेंद्र को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आई. बताया गया कि उन्होंने नींद की गोलियां खाकर खुदकुशी करने की कोशिश की थी. दूसरी तरफ बॉबी देओल ने अपने करियर के बुरे फेज पर बात की है. उन्होंने बताया कि कैसे काम न मिलने पर उन्हें दर-दर भटकना पड़ा था. फिल्म रैप में जानिए आज के दिन की बड़ी खबरें.

Advertisement

अमीषा पटेल का कन्यादान करेंगे संजय दत्त, एक्ट्रेस के छोटे कपड़े पहनने पर है ऐतराज

अमीषा पटेल और संजय दत्त की दोस्ती सालों पुरानी है. अब एक इंटरव्यू में अमीषा ने बताया कि संजय काफी प्रोटेक्टिव और पोजेसिव नेचर के हैं. अमीषा पटेल ने ये भी बताया कि उन्हें संजय दत्त के घर में वेस्टर्न कपड़े पहनने की इजाजत नहीं है. ऐसे में वो जब भी एक्टर के घर जाती हैं तो सलवार कमीज पहनती हैं.

Kissing सीन देने में घबराया अमरीश पुरी का पोता, डायरेक्टर ने समझाया- ऐसी चीजें...

अमरीश पुरी के पोते वर्धन पुरी हाल ही में एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'बॉबी और ऋषि की लव स्टोरी' में नजर आए. फिल्म में उनके साथ फेमस डायरेक्टर शेखर कपूर की बेटी कावेरी कपूर भी लीड रोल में दिखी थीं. कावेरी कपूर की ये पहली फिल्म थी. फिल्म में कावेरी और वर्धन पुरी का किसिंग सीन भी था. अब एक्टर ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि फिल्म के लिए किसिंग सीन शूट करना उनके लिए कितना ज्यादा अनकंफर्टेबल हो गया था. 

Advertisement

'काम दे दो, मैं बॉबी देओल', बेरोजगारी में जब दर-दर भटके, खटखटाए दरवाजे, बोले-शर्म...

देओल परिवार के लाडले बॉबी देओल ने अपने करियर में सक्सेस और फेलियर दोनों का मजा चखा है. बॉबी कई बार अपने करियर के बुरे दौर के बारे में बात कर चुके हैं. अब उन्होंने एक बार फिर मुश्किल दिनों को याद किया है. बॉबी ने बताया कि काम मांगने के लिए वो दर-दर भटके हैं. 

'थप्पड़ मारता हुआ लेकर जाऊंगा', रजत ने दिग्विजय को धमकाया, सरेआम की लड़ाई, Video

बिग बॉस 18 में दिग्विजय राठी और रजत दलाल के बीच छत्तीस का आंकड़ा देखने को मिला था. शो में आने से पहले वे दोस्त थे, घर में उनकी दुश्मनी हुई. दोनों का मंगलवार रात रीयूनियन हुआ था. ECL के इवेंट में वो मिले थे. लेकिन बात तब बिगड़ी जब रजत ने दिग्विजय को उनके द्वारा बोले गए बयान के लिए कंफ्रट किया.

मशहूर सिंगर कल्पना राघवेंद्र ने नींद की गोलियां खाकर की आत्महत्या की कोशिश, अस्पताल में चल रहा इलाज

जानी-मानी प्लेबैक सिंगर और सॉन्गराइटर कल्पना राघवेंद्र ने नींद की गोलियां खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल उनका इलाज चल रहा है. सिंगर की हालत अभी स्थिर है. हालांकि, अभी ये पता नहीं चल पाया है कि सिंगर ने आत्महत्या करने की कोशिश क्यों की. 

Live TV

Advertisement
Advertisement