बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक आज (14 मार्च) को होली के त्योहार की धूम रही. सितारों ने जोरों-शोरों से रंगों का त्योहार मनाया. टीवी और बी-टाउन सेलेब्स भी होली के रंग में रंगे दिखे. वहीं, दूसरी ओर होली के मौके पर बॉलीवुड से एक दुखद खबर भी सामने आई. जाने-माने फिल्ममेकर अयान मुखर्जी के पिता और दिग्गज एक्टर देब मुखर्जी का निधन हो गया. फिल्म रैप में पढ़ें होली के दिन की बड़ी खबरें...
फिल्ममेकर अयान मुखर्जी के पिता देब मुखर्जी का निधन, 83 की उम्र में ली अंतिम सांस
फिल्ममेकर अयान मुखर्जी के पिता और दिग्गज एक्टर देब मुखर्जी का निधन हो गया है. उन्होंने 83 की उम्र में आज होली (14 मार्च) के दिन अंतिम सांस ली. एक्टर के निधन की खबर सामने आते ही बॉलीवुड में शोक की लहर है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, देब मुखर्जी लंबे समय से बीमार थे. उनका अस्पताल में इलाज चल रहा था
सलमान पर चढ़ा होली का रंग, जश्न में डूबीं शिल्पा-रवीना, सितारों ने मनाया रंगों का त्योहार
देशभर में आज होली का जश्न जोरों-शोरों से मनाया जा रहा है. टीवी और बी-टाउन सेलेब्स भी होली के रंग में रंगे हुए हैं. देखें सितारों के होली सेलिब्रेशन की झलक.
ससुराल में कटरीना का होली सेलिब्रेशन, पति विक्की को लगाया रंग, सास-ससुर संग दिखा बॉन्ड
बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ ने ससुराल में पति विक्की कौशल और सास-ससुर संग होली का त्योहार मनाया. कटरीना ने ससुराल में अपने होली सेलिब्रेशन की झलक फैंस को दिखाई. रंगों से खेलते हुए एक्ट्रेस ने कई सारी तस्वीरें शेयर की हैं.
नेहा कक्कड़ ने फूलों से खेली होली, पति संग हुईं रोमांटिक, दोस्त संग धनश्री ने भी मनाया जश्न
फेमस बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ ने रंगों से नहीं, बल्कि फूलों से इको फ्रेंडली होली मनाई. नेहा ने होली के जश्न की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं. तस्वीरों में नेहा कक्कड़ मजेंटा कलर का सूट पहने काफी खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने हाथों पर मेहंदी भी लगाई हुई है.
पैप्स ने चुपके से खींची थी आलिया की फोटो, प्राइवेसी का नहीं रखा ध्यान, रणबीर बोले- गलत था
कुछ महीने पहले आलिया भट्ट ने पैप्स पर नाराजगी व्यक्त की थी. दरअसल, कुछ मीडियाकर्मियों ने आलिया की घर के अंदर बैठे हुए की तस्वीरें क्लिक कर ली थीं. अब रणबीर ने पूरे वाकया पर रिएक्ट करते हुए कहा- आलिया बालकनी में बैठी थी. किसी ने बिल्डिंग में जाकर फोटो क्लिक की थी. वो बहुत गलत बात थी.
शादी के बाद गोविंदा की भांजी की पहली होली, ससुराल में पति संग मनाया जश्न, झूमती आईं नजर
गोविंदा की भांजी और कृष्णा अभिषेक की बहन आरती सिंह ने इस बार शादी के बाद ससुराल में अपनी पहली होली मनाई. आरती जश्न में डूबी दिखीं. उन्होंने फैंस को भी अपने होली सेलिब्रेशन की झलक दिखाई.