scorecardresearch
 

Film Wrap: अनिल कपूर करा रहे जर्मनी में इलाज, रैप करते नजर आएंगे सिद्धार्थ शुक्ला

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत शुक्रवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर मौजूदा समय में जर्मनी में हैं और अपना इलाज करा रहे हैं. वहीं जल्द ही सिद्धार्थ शुक्ला की पहली बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर घरवाले उनका गाया हुआ एक रैप जारी करने वाले हैं. फैंस अभी से सिद्धार्थ के इस रैप का इंतजार करने लग गए हैं.

Advertisement
X
अनिल कपूर
अनिल कपूर

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत शुक्रवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर मौजूदा समय में जर्मनी में हैं और अपना इलाज करा रहे हैं. वहीं जल्द ही सिद्धार्थ शुक्ला की पहली बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर घरवाले उनका गाया हुआ एक रैप जारी करने वाले हैं. फैंस अभी से सिद्धार्थ के इस रैप का इंतजार करने लग गए हैं. 

Advertisement

जर्मनी में ट्रीटमेंट करा रहे हैं Anil Kapoor, फैंस को हुई चिंता, पूछा- क्या हो गया?

इंडस्ट्री के फिटेस्ट एक्टर्स में से एक अनिल कपूर इन दिनों अपनी ट्रीटमेंट के सिलसिले में जर्मनी में हैं. इंस्टाग्राम पर उन्होंने एक वीडियो शेयर कर अपने लास्ट ट्रीटमेंट की बात कही, जहां वे जर्मनी के सेलिब्रिटी स्पोर्ट्स Dr. Muller से मिलने जा रहे हैं.

Sidharth Shukla की पहली बर्थ एनिवर्सरी पर खास ट्रिब्यूट, आएगा एक्टर का पहला रैप सॉन्ग

उनके निधन के बाद से लोग गमगीन हैं और अपने फेवरेट स्टार को वे मिस कर रहे हैं. सभी अपने-अपने तरीके से सिद्धार्थ को ट्रिब्यूट दे रहे हैं. शहनाज गिल ने भी सिद्धार्थ संग एक वीडियो सॉन्ग शेयर कर एक्टर को ट्रिब्यूट दिया. अब सिद्धार्थ के घरवाले भी एक्टर की पहली बर्थ एनिवर्सरी पर उन्हें खास अंदाज में ट्रिब्यूट देने जा रहे हैं.

Advertisement

पापा से परेशान हुए Aryan Khan के दोस्त Arbaz Merchant, पहले पीटा सिर, फिर बोले- 'स्टॉप इट डैड'

आर्यन खान के दोस्त अरबाज को सशर्त जमानत मिली है जिसके तहत उन्हें कोर्ट द्वारा दी गई शर्तों का पालन करना है. इसी के चलते अरबाज मर्चेंट अपने पिता असलम मर्चेंट संग NCB के ऑफिस पहुंचे. इस दौरान का एक वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

आपने सुनी AR रहमान की बेटी की आवाज? दुबई में किया परफॉर्म, हर तरफ हो रही चर्चा

24 साल की खातिजा की ये परफॉर्मेंस सोशल मीडिया पर छाई हुई है. यूजर्स खातिजा की सिंगिंग और उनकी आवाज की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. दुबई एक्सपो 2020 में खातिजा फिरदौस ओकेस्ट्रा का हिस्सा बनी थीं. 20 नवंबर को वर्ल्ड चिल्ड्रंस डे के मौके पर खातिजा ने परफॉर्मेंस की थी.

पहले शो से फिर इंस्टाग्राम से लिया ब्रेक, Anupamaa की एक्ट्रेस से नाराज हुए फैंस

तसनीम ने मजेदार तरीके से इंस्टा पर ब्रेक का ऐलान किया. उन्होंने पोस्ट कर लिखा- आप सभी से छोटे ब्रेक के बाद मिलती हूं. तसनीम में चलती गाड़ी का ग्राफिक्स शेयर किया है. कैप्शन में तसनीम ने लिखा-अच्छा चलती हूं दुआओं में याद रखना. तसनीम की पोस्ट वायरल हो रही है.

Advertisement
Advertisement