scorecardresearch
 

Film Wrap: किसानों के समर्थन में उतरे धर्मेंद्र, रेमो डिसूजा को आया हार्ट अटैक

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत शुक्रवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास.

Advertisement
X
धर्मेंद्र
धर्मेंद्र

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत शुक्रवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. डांसर कोरियोग्राफर और डायरेक्टर रेमो डिसूजा को हार्ट अटैक हुआ है. इसके चलते उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया. कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री यानी सैंडलवुड में चल रहे ड्रग केस में गिरफ्तार हुई एक्ट्रेस संजना गलरानी को कर्नाटक हाई कोर्ट ने बेल दे दी है. बताया जा रहा है कि संजना को मेडिकल मदद के लिए बेल मिली है.

Advertisement

कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा को आया हार्ट अटैक, कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती 

डांसर कोरियोग्राफर और डायरेक्टर रेमो डिसूजा को हार्ट अटैक हुआ है. इसके चलते उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया. अस्पताल में उनकी एंजियोप्लास्टी सर्जरी हुई है. बताया जा रहा है कि अब रेमो की हालत स्थिर है. 

सैंडलवुड ड्रग केस: एक्ट्रेस संजना गलरानी को मिली बेल, कोर्ट से की गई थी यह अपील

कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री यानी सैंडलवुड में चल रहे ड्रग केस में गिरफ्तार हुई एक्ट्रेस संजना गलरानी को कर्नाटक हाई कोर्ट ने बेल दे दी है. बताया जा रहा है कि संजना को मेडिकल मदद के लिए बेल मिली है. कुछ समय पहले संजना गलरानी ने अपनी बेल की अर्जी डाली थी, जिसके बाद हाई कोर्ट से मेडिकल दिक्कत के चलते उन्हें रिहा करने का फैसला सुनाया है.

Advertisement

किसानों के समर्थन में उतरे अभिनेता धर्मेंद्र, कहा- उनका कष्ट देखा नहीं जाता, जल्द कुछ करे सरकार

बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र देओल ने एक बार फिर किसानों के समर्थन में ट्वीट किया है. धर्मेंद्र ने कहा कि मैं अपने किसान भाइयों की पीड़ा को देखकर बेहद दुखी हूं. सरकार को तेजी से समाधान करना चाहिए. इससे पहले भी धर्मेंद्र ने किसानों के समर्थन में ट्वीट किया था. हालांकि, यह ट्वीट बाद में डिलीट कर दिया गया था, जिसको लेकर धर्मेंद्र ट्रोल हुए थे.

करीना कपूर ने सैफ अली खान का हाथ थामे शेयर की थ्रोबैक फोटो

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर, पति सैफ अली खान और बेटे तैमूर अली खान संग हिमाचल में छुट्टी मनाकर वापस आ गयी हैं. करीना कपूर इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर अपने परिवार, पति सैफ और बेटे तैमूर के साथ फोटो शेयर करती रहती हैं. 

कंगना ने दिलजीत को बताया 'लोकल क्रांतिकारी', बोलीं- इन्हें कानून पंजाबी में समझा दो

सोशल मीडिया पर कंगना रनौत और दिलजीत दोसांझ के बीच शुरू हुई ट्विटर वॉर खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. अब कहने को वो बहस कई दिन पुरानी हो चुकी है, लेकिन अभी भी दोनों तरफ से आरोप-प्रत्यारोप का खेल जारी है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement