फिल्म रैप के जरिए जानिए, फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत शनिवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. सुशांत केस में बड़ी खबर सामने आ रही है. सिद्धार्थ पिठानी से सीबीआई पूछताछ कर रही है. सीबीआई से सिद्धार्थ पिठानी ने कहा कि प्रियंका और रिया के बीच झगड़ा हुआ था. वहीं सुशांत की बहन श्वेता ने रिया को सोशल मीडिया पर घेरे में लिया है.
CBI से सिद्धार्थ बोले- प्रियंका-रिया के बीच हुआ था झगड़ा, सुशांत ने बहन का नहीं लिया था पक्ष
सुशांत केस में बड़ी खबर सामने आ रही है. सिद्धार्थ पिठानी से सीबीआई पूछताछ कर रही है. सीबीआई से सिद्धार्थ पिठानी ने कहा कि प्रियंका और रिया के बीच झगड़ा हुआ था. पवना डैम फार्म हाउस पिकनिक के दौरान ये झगड़ा हुआ था. उस वक्त सुशांत ने रिया का साथ दिया था. इससे प्रियंका और उनके पति नाराज भी हुए थे. इसके बाद प्रियंका और उनके पति ने सुशांत का घर छोड़ दिया था.
सुशांत की बहन श्वेता ने रिया को लेकर किए ट्वीट, बोलीं- अपने ही जाल में फंस गई
शुक्रवार को श्वेता ने ड्रग्स के बारे में हुई रिया चक्रवर्ती की चैट को शेयर कर सवाल उठाए थे और अब वे उनके इंटरव्यू शेयर कर रही हैं. अमिता पारीख का इंटरव्यू शेयर करते हुए श्वेता ने लिखा कि वे सुशांत के गुनाहगारों की गिरफ्तारी का इंतजार नहीं कर सकतीं. वहीं रिया का एक इंटरव्यू शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि अब एक्ट्रेस ओने ही बिछाए जला में फंस गई हैं.
सुशांत सिंह राजपूत ने कहां-कहां, किस-किस पर कितना पैसा खर्च किया, जानिए
पिछले साल दस महीने में एक्टर ने 4.5 करोड़ से ज्यादा पैसे खर्च किए थे. दिल्ली स्थित लीडिंग फाइनेंशियल फॉरेन्सिक एक्सपर्ट नम्रता कनोडिया ने राजपूत की बैंक स्टेटमेंट्स में से एक की जांच की. कनोडिया के मुताबिक राजपूत ने ये पैसा अधिकतर यात्राओं, निजी लग्जरी, घर के स्टाफ, चैरिटी और आध्यात्मिक गतिविधियों पर खर्च किया गया.
कौन हैं सुशांत की बहन प्रियंका सिंह, जिस पर रिया ने इंटरव्यू में लगाए थे गंभीर आरोप
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को गुजरे हुए 2 महीने से ज्यादा का वक्त हो चुका है. मगर एक्टर की मौत को लेकर सस्पेंस बढ़ते वक्त के साथ गहराता जा रहा है. मामले की सीबीआई जांच चल रही है. सुशांत की फैमिली और फैंस को आस है कि एक्टर की मौत की सच्चाई जल्द ही सबके सामने आएगी. इस लड़ाई में सुशांत की बहने भी पूरी तरह से डटी हुई हैं. खास तौर पर सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और जस्टिस फॉर सुशांत, प्रेयर फॉर सुशांत नाम से कैंपेन चला रही हैं.
पूछताछ के बाद पुलिस स्टेशन क्यों गईं रिया? बीजेपी दफ्तर में क्यों फोन कर रहा था संदीप सिंह?
बीजेपी नेता राम कदम ने सुशांत सिंह राजपूत केस में आरोपी रिया चक्रवर्ती के सांता क्रूज पुलिस स्टेशन जाने पर सवाल उठाया है. राम कदम ने पूछा है कि आखिर सीबीआई की पूछताछ के बाद रिया चक्रवर्ती मुंबई पुलिस के दफ्तर में क्यों गई? वहीं, महाराष्ट्र के कांग्रेस नेता कहा है कि संदीप सिंह बार-बार बीजेपी दफ्तर में फोन कॉल क्यों कर रहा था, बीजेपी में संदीप का हैंडलर कौन है?