scorecardresearch
 

Film Wrap: डॉली सोही का कैंसर से निधन, एल्विश यादव ने फिर किसी को पीटा

शुक्रवार का दिन फैंस और इंडस्ट्री के लिए शोक भरी खबर से शुरू हुआ. टीवी एक्ट्रेस डॉली सोही का सर्वाइकल कैंसर से जंग के बाद निधन हो गया. वहीं एल्विश यादव ने फिर किसी से लड़ाई कर ली. बॉलीवुड, टेलीविजन संग साउथ सिनेमा की खबरों को पढ़ें फिल्म रैप में.

Advertisement
X
डॉली सोही, एल्विश यादव
डॉली सोही, एल्विश यादव

शुक्रवार का दिन फैंस और इंडस्ट्री के लिए शोक भरी खबर से शुरू हुआ. टीवी एक्ट्रेस डॉली सोही का सर्वाइकल कैंसर से जंग के बाद निधन हो गया. वहीं एल्विश यादव ने फिर किसी से लड़ाई कर ली. बॉलीवुड, टेलीविजन संग साउथ सिनेमा की खबरों को पढ़ें फिल्म रैप में.

Advertisement

एल्विश यादव ने फ‍िर किसी को पीटा, सामने आई सीसीटीवी फुटेज, जानें क्या है पूरा मामला

यूट्यूबर एल्विश यादव आज पूरा दिन ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे थे. उनकी किसी शख्स के साथ लड़ाई को लेकर बातचीत चल रही थी, जिसके चर्चे खूब हुए. अब यूट्यूबर का वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्हें एक शख्स की पिटाई करते देखा जा सकता है. जानिए क्या है पूरा मामला.

Dolly-Amandeep Sohi Death: 'झनक' फेम एक्ट्रेस डॉली सोही कैंसर से हारी जंग, कुछ घंटों पहले बहन की भी पीलिया से हुई थी मौत

शुक्रवार का दिन टीवी इंडस्ट्री के लिए काफी दुखद रहा. कम उम्र में दो टैलेंटेड एक्ट्रेस ने दुनिया को अलविदा कह दिया. डॉली सोही और अमनदीप अपने दमदार अभिनय से घर-घर मशहूर हो गई थीं. दोनों ही बहनों ने कामयाबी की उड़ान भरनी शुरू की थी कि उनकी मौत हो गई. 

Advertisement

राधिका का अंबानी परिवार में वेलकम, मुकेश-नीता अंबानी की फैमिली फोटो आई सामने

6 मार्च को एक बार फिर जामनगर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन को सेलिब्रेट किया गया. नीता और मुकेश अंबानी ने धूमधाम के साथ राधिका का परिवार में स्वागत किया. सोशल मीडिया पर अंबानी परिवार की नई फोटो शेयर की गई है, जिसमें घर के बड़ों के साथ राधिका और अनंत काफी खुश दिख रहे हैं. 

'धोनी की पत्नी संग तस्वीर के बाद शुरू हुआ सब', फिक्सिंग पर बोला एक्टर

फेमस सेलेब्रिटी विंदू दारा सिंह के लिए साल 2013 मुश्किल लेकर आया था. वो IPL स्पॉट फिक्सिंग स्कैंडल में फंसे थे. बुकी से कनेक्शन होने और फिक्सिंग के आरोप में विंदू को जेल की हवा भी खानी पड़ी थी. पवेलियन में विंदू को साक्षी धोनी संग देखा जाना कंट्रोवर्सी बना था.

22 जनवरी को जो हुआ वो महज प्रचार था, मैंने धर्म का व्यापार बहुत करीब से देखा है, बोले अनुराग कश्यप

अनुराग ने कहा कि वाराणसी में पैदा हुए इसलिए नास्तिक हैं. उन्होंने कहा, 'मैंने हमेशा खुद को नास्तिक कहा है क्योंकि बड़े होते हुए मैंने देखा कि निराश लोग मुक्ति पाने के लिए ऐसे मंदिर जाते थे, जैसे वहां कोई बटन है जिसे दबाकर वो अपनी सारी समस्याएं मिटा देंगे...'

Live TV

Advertisement
Advertisement