अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की संगीत नाइट में जबरदस्त परफॉरमेंस देने के लिए पॉप सिंगर जस्टिन बीबर भारत आए. जानकारी के मुताबिक, जस्टिन अपनी परफॉरमेंस के 85 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं. वहीं हार्दिक पांड्या और नताशा एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. फिल्म रैप में पढ़िए शुक्रवार की बड़ी खबरें.
इंडिया से लेकर US-UK तक 'कल्कि 2898 AD' ने सब जगह किया टॉप, अब प्रभास के निशाने पर शाहरुख का रिकॉर्ड
जनता के प्यार का कमाल 'कल्कि 2898 AD' की कमाई पर साफ नजर आ रहा है और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले हफ्ते में जमकर रिकॉर्ड बनाए हैं. फिल्म ने प्रभास के पैन इंडिया ही नहीं इंटरनेशनल स्टारडम का भी परचम बुलंद कर दिया है.
अंबानी परिवार के जश्न में करोड़ों नहीं अरबों हुए खर्च, जस्टिन बीबर 1 शाम का लेंगे 85 करोड़
मुकेश और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी को कुछ ही दिन बचे हैं. 5 जुलाई की शाम अनंत और उनकी होने वाली पत्नी राधिका मर्चेंट की संगीत नाइट है. इसमें हॉलीवुड सिंगर जस्टिन बीबर परफॉर्म कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, अपनी परफॉरमेंस के लिए जस्टिन से 85 करोड़ रुपये फीस ली है.
'नताशा भाभी कहां हैं?' हार्दिक को देखकर फैन्स ने पूछा, बेटे ने किया वेलकम
आईसीसी टी20 मेंस वर्ल्ड कप 2024 को जीतने के बाद टीम इंडिया की वापसी भारत में हो चुकी है. 4 जुलाई को मुंबई में सभी खिलाड़ियों ने मुंबई परेड की. अब हार्दिक की घर वापसी हो चुकी है. लेकिन लगता है उनका स्वागत पत्नी नताशा ने नहीं बल्कि बेटे अगस्त्य ने किया है.
Mirzapur 3 Review: सीरियस हुआ बाहुबलियों की सनक का खेल, सरप्राइज और शॉक से बंधा रहेगा अटेंशन
‘मिर्जापुर’ का दूसरा सीजन जनता के लिए ढेर सारे सवाल छोड़कर गया था. और जवाब आ गया है ‘मिर्जापुर 3’ के साथ. मगर हर जवाब की नियति है, एक नए सवाल से टकराना… और अब टक्कर का सवाल है- क्या ‘मिर्जापुर 3’, शो की बाट जोहती जनता की मूड पर फिट है? या फिर ये आउट ऑफ सिलेबस हो गया है?!
अनुष्का से मिलने लंदन निकले कोहली, साथ में दिखा खास बैकपैक, कीमत इतने लाख
टी-20 वर्ल्ड कप जीतकर इंडियन क्रिकेट टीम के खिलाड़ी इंडिया वापस लौट आए हैं. इंडिया लौटते ही सभी प्लेयर्स का ढोल-नगाड़ों के साथ शानदार स्वागत हुआ. अब कोहली, पत्नी अनुष्का से मिलने लंदन रवाना हो गए हैं. उन्हें महंगा बैग लटकाए एयरपोर्ट पर देखा गया.