scorecardresearch
 

Film Wrap: कंगना के जश्न-हेमा की रिकॉर्ड जीत, धमकियों से डरे अन्नू कपूर खुद को कहने लगे नास्तिक

देशभर के साथ-साथ फिल्मी दुनिया में भी मंगलवार के दिन चुनावी माहौल रहा. कंगना रनौत ने हिमाचल प्रदेश के मंडी से लोकसभा चुनाव 2024 को जीता. तो वहीं हेमा मालिनी ने मथुरा में हैट्रिक लगाई. फिल्म 'हमारी बारह' पर भी विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. फिल्म के एक्टर अन्नू कपूर धमकियों से डरे दिखे.

Advertisement
X
हेमा मालिनी, कंगना रनौत
हेमा मालिनी, कंगना रनौत

देशभर के साथ-साथ फिल्मी दुनिया में भी मंगलवार के दिन चुनावी माहौल रहा. कंगना रनौत ने हिमाचल प्रदेश के मंडी से लोकसभा चुनाव 2024 को जीता. तो वहीं हेमा मालिनी ने मथुरा में हैट्रिक लगाई. फिल्म 'हमारी बारह' पर भी विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. फिल्म के एक्टर अन्नू कपूर धमकियों से डरे दिखे. उन्होंने खुद को नास्तिक बता दिया है.

Advertisement

चुनावी रण में हेमा मालिनी ने लगाई हैट्रिक, 2.93 लाख वोटों से कांग्रेस के इस कैंडिडेट को हराया

बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी यूपी की मथुरा लोकसभा सीट से बीजेपी की उम्मीदवार हैं. एक्ट्रेस तीसरी बार चुनावी मैदान में उतरीं. आखिरकार उन्होंने जीत हासिल कर ली है. हेमा मालिनी ने 510064 वोटों से लोकसभा चुनाव 2024 में जीत हासिल की. उन्होंने कांग्रेस के मुकेश ढांगर को मात दी है.

Video: कंगना की मां ने किया डांस, बहन रंगोली ने दिया साथ, बेटी की जीत पर मंडी में जश्न

कंगना रनौत ने लोकसभा चुनाव 2024 में बड़ी जीत हासिल की है. हिमाचल प्रदेश के मंडी से भाजपा की प्रत्याशी रहीं कंगना ने 74 हजार वोटों से चुनाव जीत लिया है. कंगना ने कांग्रेस के सबसे बड़े नेताओं में से एक विक्रमादित्य सिंह को हरा दिया है. ये काफी बड़ी बात है. हिमाचल प्रदेश के मंडी में कंगना रनौत ने 537022 वोट हासिल किए. 

Advertisement

हमारे बारह फिल्म विवाद से डरे अन्नू कपूर? बोले- 'नास्तिक हूं मैं, पैसों के लिए किया काम'

अन्नू कपूर ने हमारे बारह कॉन्ट्रोवर्सी पर अपनी राय दी और मिल रही जान से मारने की धमकी पर बात की. अन्नू कहते हैं कि वो नास्तिक हैं उनका किसी धर्म विषेश से कोई लेना देना नहीं है. वो एक कलाकार हैं और इस फिल्म में उन्होंने सिर्फ पैसों के लिए काम किया है.

अयोध्या में हारी बीजेपी, स‍िंगर सोनू निगम पर क्यों भड़क रहे लोग? सोशल मीड‍िया पर हंगामा

बीजेपी की अयोध्या में हुई हार पर सोनू निगम के ट्वीट से खलबली मच गई, लेकिन सच्चाई इससे परे है. दरअसल ये ट्वीट सिंगर सोनू निगम ने नहीं बल्कि बिहार के एक वकील सोनू निगम सिंह ने किया है. इसका सिंगर से कोई लेनादेना नहीं है.

2 साल में 26 किलो वजन किया कम, बॉलीवुड में दमदार एंट्री को तैयार आमिर का बेटा

आमिर खान इंडस्ट्री के बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं. अब जल्द ही उनके बड़े बेटे जुनैद खान भी बॉलीवुड में धमाकेदार डेब्यू के लिए तैयार हैं. वो फिल्म 'महाराज' में नजर आएंगे. जुनैद की डेब्यू फिल्म का टीजर कुछ दिन पहले ही रिलीज हुआ था. साथ ही मूवी के पोस्टर में उन्हें पहचानना मुश्किल हो रहा है. पोस्टर और टीजर में जुनैद खान की फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन को देखा गया.

Live TV

Advertisement
Advertisement