टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह शादी कर रही हैं. ऐसे में उनकी भाभी और एक्ट्रेस ससुर गोविंदा का स्वागत करने को तैयार हैं. कश्मीरा का कहना है कि कृष्णा अभिषेक संग लड़ाई की नाराजगी गोविंदा आरती पर न निकालें और वो चाहती हैं कि एक्टर शादी में हैं. वहीं 'महादेव' एक्ट्रेस सोनारिका भदौरिया ने अपनी पहली रसोई की रस्म की. बॉलीवुड, टेलीविजन संग ओटीटी की खबरें पढ़ें फिल्म रैप में.
'गोविंदा ससुर हैं मेरे, नाराजगी भूलकर आरती की शादी में आएं', बोलीं कश्मीरा शाह
कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक और उनकी पत्नी कश्मीरा शाह टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं. कृष्णा की अपने मामा गोविंदा संग लड़ाई भी काफी सुर्खियां बटोर चुकी है. अब कृष्णा की बहन आरती सिंह धूमधाम से शादी करने जा रही हैं. इस शादी में पूरा परिवार मिलकर धमाल करने वाला है. ऐसे में कश्मीरा, ससुर गोविंदा के स्वागत का इंतजार कर रही हैं.
जब अटल बिहारी वाजपेयी की कार के पीछे भागे शेखर सुमन, फिर जो हुआ कभी नहीं भूला एक्टर
शेखर ने कहा कि वो लोगों के किरदार 'इमपर्सनेट' करते थे, 'मिमिक' नहीं क्योंकि वो महज नकल नहीं उतारते थे, बल्कि उनके किरदार निभाते थे. शेखर सुमन ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से जुड़ी एक ऐसी कहानी भी बताई जो वो कभी नहीं भूल सकते.
शादी के 2 महीने बाद एक्ट्रेस की पहली रसोई, ससुराल में बनाया हलवा, देसी लुक में छाई नई दुल्हन
'देवों के देव महादेव' फेम एक्ट्रेस सोनारिका भदौरिया पति संग खुशहाल जिंदगी गुजार रही हैं. एक्ट्रेस ने 9 साल की डेटिंग के बाद फरवरी में बॉयफ्रेंड संग शादी रचाई थी. शादी के दो महीने बाद अब एक्ट्रेस की ससुराल में पहली रसोई हुई. पहली रसोई की रस्म के लिए एक्ट्रेस ने मैंगो फ्लेवर्ड शीरा बनाया.
इंटीमेट-किसिंग सीन से एक्टर को ऐतराज, बोला- मैं सलमान खान जैसा...पर पैसों के लिए...
शक्ति अरोड़ा टीवी के बड़े एक्टर हैं. उन्हें सीरियल 'गुम हैं किसी के प्यार में' और 'कुंडली भाग्य' जैसे शोज से खास पहचान मिली. टीवी के बाद शक्ति अब ओटीटी प्लेटफॉर्म को एक्सप्लोर करना चाहते हैं, लेकिन ओटीटी पर काम करने के लिए उनकी एक शर्त है.
'मैं कैसेनोवा...', शादी के बाद बदली एक्टर की जिंदगी, बोला- मैंने 35 की उम्र में...
अनन्या पांडे के पिता और बॉलीवुड के मशहूर एक्टर चंकी पांडे ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. लेकिन फिल्मों से ज्यादा चंकी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहे.