scorecardresearch
 

Film Wrap: कास्टिंग काउच का शिकार हुईं मनीषा, करियर के लिए सलमान के बहनोई बने आयुष?

मनोरंजन की दुनिया में मंगलवार के दिन कई बड़ी खबरें सामने आईं. अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के वेन्यू का खुलासा हो गया है. वहीं एक्ट्रेस मनीषा रानी ने डरावने कास्टिंग काउच को झेलने की कहानी सुनाई. साथ ही आयुष शर्मा ने सलमान खान की बहन से शादी करने पर बात की. एंटरटेनमेंट की खबरें जानें फिल्म रैप में.

Advertisement
X
मनीषा रानी, आयुष शर्मा
मनीषा रानी, आयुष शर्मा

मनोरंजन की दुनिया में मंगलवार के दिन कई बड़ी खबरें सामने आईं. अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के वेन्यू का खुलासा हो गया है. वहीं एक्ट्रेस मनीषा रानी ने डरावने कास्टिंग काउच को झेलने की कहानी सुनाई. साथ ही आयुष शर्मा ने सलमान खान की बहन से शादी करने पर बात की. बॉलीवुड, टेलीविजन समेत एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या-क्या हुआ, जानें हमारे फिल्म रैप में. 

Advertisement

बॉलीवुड ब्रेक के लिए आयुष शर्मा ने की सलमान की बहन से शादी? जवाब देते हुए बोले, उनके पैसे बर्बाद कर दिए

आयुष ने बताया कि अक्सर उनपर ये आरोप लगाया जाता है कि उन्होंने बॉलीवुड में नाम बनाने के लिए अर्पिता से शादी की. आयुष ने कहा, 'लोगों को पता नहीं है कि जब मेरी शादी हुई, तब मैंने सलमान से कहा था कि मैं एक्टिंग नहीं करना चाहता.'

'कल्कि 2898 AD' में दिखे यंग अमिताभ, टेक्नोलॉजी का कमाल देख हैरान हुए फैन्स, बोले- 'ये अभिषेक है क्या?'

साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक मानी जा रही 'कल्कि 2898 AD' से एक नया टीजर वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में फिल्म से अमिताभ का किरदार और उनका फर्स्ट लुक रिवील किया गया है. इस वीडियो को देखने के बाद जनता का मुंह खुला रह जा रहा है.

Advertisement

रात के 3 बजे 50 साल के शख्स ने मनीषा को घर पर बुलाया, मना किया तो चीखने लगा...

मनीषा रानी को बिग बॉस ओटीटी 2 से फेम मिला. अब वो स्टार बन गई हैं. लेकिन इस फेम को पाना इतना आसान नहीं था. उन्हें बिग बॉस में आने के लिए काफी पापड़ बेलने पड़े थे. Galatta India से बातचीत में मनीषा ने कास्टिंग काउच से जुड़ा एक्सपीरियंस शेयर किया.

बच्चों की खातिर एक्टिंग से लिया ब्रेक, अब कमबैक कर रही एक्ट्रेस, पति से बोली- तुम रिटायर...

गौतमी कपूर और राम कपूर टीवी के मोस्ट लवेबल कपल हैं. दोनों का प्यार और केमिस्ट्री फैंस को कपल गोल्स देती है. पहले पति से तलाक के बाद गौतमी कपूर ने साल 2003 में को-एक्टर राम कपूर से शादी रचाई थी. शादी के बाद उन्होंने साल 2015 में परिवार की खातिर एक्टिंग से ब्रेक ले लिया था.

विदेश में होगी अनंत-राध‍िका की शादी, 3 दिन चलेगा जश्न, नीता अंबानी कर रहीं खास तैयारी

मुकेश और नीता अंबानी के लाडले बेटे अनंत अंबानी जुलाई में अपनी लेडी लव राधिका मर्चेंट संग शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. शादी से पहले मार्च में अनंत और राधिका का ग्रैंड प्री-वेडिंग फंक्शन हो चुका है. कपल के प्री-वेडिंग के लिए जामनगर को दुल्हन की तरह सजाया गया था. 

Live TV

Advertisement
Advertisement