scorecardresearch
 

Film Wrap: मुनव्वर का दूसरा निकाह कंफर्म, 300 करोड़ के लिए पति-बच्चे छोड़ेंगी फराह

मनोरंजन की दुनिया में बुधवार का दिन काफी अच्छा रहा. कॉमेडियन और बिग बॉस 17 के विनर मुनव्वर फारूकी की दूसरी शादी कंफर्म हो गई है. उनकी दूसरी बेगम संग फोटो सामने आई है. फराह खान ने बताया है कि किस करोड़पति एक्टर के लिए वो पति और बच्चों को छोड़ सकती हैं. आज के दिन की खबरें जानें फिल्म रैप में.

Advertisement
X
दूसरी बेगम संग मुनव्वर फारूकी, फराह खान, शिरीष कुंदर
दूसरी बेगम संग मुनव्वर फारूकी, फराह खान, शिरीष कुंदर

मनोरंजन की दुनिया में बुधवार का दिन काफी अच्छा रहा. कॉमेडियन और बिग बॉस 17 के विनर मुनव्वर फारूकी की दूसरी शादी कंफर्म हो गई है. उनकी दूसरी बेगम संग फोटो सामने आई है. फराह खान ने बताया है कि किस करोड़पति एक्टर के लिए वो पति और बच्चों को छोड़ सकती हैं. आज के दिन की खबरें जानें फिल्म रैप में.

Advertisement

शांति चाहती हैं हार्दिक की वाइफ नताशा, तलाक की खबरों के बीच यीशु को किया याद

क्रिकेटर हार्दिक पंड्या और एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं. दोनों के तलाक की खबरें लगातार आ रही हैं. माना जा रहा है कि दोनों की शादी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. इस बीच नताशा स्टेनकोविक सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ शेयर कर रही हैं. एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर भगवान को याद करने के बारे में वीडियो शेयर की थी.

बिग बॉस विनर मुन्नवर का दूसरा निकाह कंफर्म, सामने आई नई दुल्हन की पहली तस्वीर

मुबारक हो! बिग बॉस 17 विनर और स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने दूसरी शादी कर ली है. मुनव्वर की दुल्हन का नाम  महजबीन कोटवाला है. महजबीन पेशे से मेकअप आर्टिस्ट हैं. पिछले दो दिन से सोशल मीडिया पर मुनव्वर की शादी को लेकर हल्ला मचा हुआ था. 

Advertisement

300 करोड़ के लिए पति-3 बच्चों को छोड़ेंगी फराह, करोड़पति एक्टर संग बसाएंगी घर? बोलीं- मैं मजे...

बॉलीवुड की फेमस कोरियोग्राफर फराह खान अपने बिंदास अंदाज के लिए जानी जाती हैं. फराह जब कपिल के शो में आईं तो उन्होंने अपने ह्यूमरस नेचर से सबको काफी इंप्रेस किया. शो में फराह खान ने अनिल कपूर संग एंट्री मारी थी. दोनों ने एक दूसरे की खूब पोल खोली. कपिल ने भी फराह से कई मजेदार सवाल किए.

'All Eyes On PoK', एल्व‍िश ने पोस्ट ल‍िखकर बॉलीवुड को दिया जवाब? सोशल मीड‍िया पर हंगामा

गाजा के शहर राफा पर हुए हमले के बाद कई बॉलीवुड और टीवी सितारे फिलिस्तीनियों के लिए इंसाफ मांग रहे हैं और 'All Eyes On Rafah' लिखकर उनके सपोर्ट में पोस्ट शेयर कर रहे हैं. लेकिन सेलेब्स की इस पोस्ट पर यूट्यूबर एल्विश यादव ने 'All Eyes On PoK' लिखकर जवाब दिया है. एल्विश की पोस्ट पर हंगामा मच गया है. 

किस स्कूल में ऐसा हेयर स्टाइल चलता है? रितेश देशमुख के बच्चों को देखकर यूजर्स ने पूछा

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट जुलाई में शादी करेंगे, लेकिन इससे पहले इटली और फ्रांस में कपल की लैविश सेकंड प्री वेडिंग क्रूज पार्टी हो रही है. बुधवार सुबह रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन में शामिल होने के लिये इटली रवाना हुए.  

Live TV

Advertisement
Advertisement