शुक्रवार के दिन दुनियाभर के लोगों के लिए मुश्किलों भरा था. क्रिकेटर ऋषभ पंत के एक्सीडेंट ने सभी को हिलाकर रख दिया. फुटबॉलर पेले के निधन से भी फैंस को झटका लगा. ऋषभ के एक्सीडेंट के बाद एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने पोस्ट शेयर कर दुआ मांगी. दूसरी तरफ शाहरुख खान की फिल्म पठान को लेकर खुशखबरी सामने आई है. बॉलीवुड, टीवी, हॉलीवुड संग साउथ और भोजपुरी सिनेमा से जुड़ी खबरें जानिए हमारे फिल्म रैप में.
RIP Pele: अमोल पालेकर की 'गोलमाल' से था फुटबॉल लेजेंड पेले का कनेक्शन, जानें कैसे
'द ब्लैक पर्ल' के नाम से पूरी दुनिया में पहचाने गए, फुटबॉल लेजेंड पेले का 82 साल इई उम्र में निधन हो गया. उनकी बेटी केलि नैसिमेंटो ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में ये जानकारी दी, जिससे पूरी दुनिया के फुटबॉल प्रेमियों में शोक की लहर दौड़ गई. फुटबॉल में पेले ने जो मुकाम हासिल किया वो कितना बड़ा था इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उनके नाम के कई रेफरेंस पॉप कल्चर में मिल जाते हैं.
देश में शाहरुख खान की पठान पर बवाल, जर्मनी में एड्वांस बुकिंग खुलते ही बिके सारे टिकट
शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'पठान' इन दिनों चर्चा में बनी हुई है. फिल्म के गाने 'बेशर्म रंग' को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. इस गाने में दीपिका के भगवा बिकिनी पहनने को लेकर विवाद शुरू हुआ था. गुरुवार, 29 दिसंबर को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने फिल्म में बदलाव करने के आदेश मेकर्स को दिए थे. इस बीच विदेशों में 'पठान' का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है.
जब मलाइका अरोड़ा की टूट रही थी शादी, बहन को दर्द में छोड़कर दोस्तों संग गोवा ट्रिप पर गई थीं अमृता
मलाइका अरोड़ा और उनकी बहन अमृता अरोड़ा के बीच कैसा रिश्ता है? ये जानने के लिए जो भी बेकरार होगा उसे इन दिनों इसका जवाब मिल गया होगा. रियलिटी शो मूविंग इन विद मलाइका अरोड़ा में दोनों की खट्टी मीठी बॉन्डिंग साफ नजर आती है. कभी लड़ती हैं कभी झगड़ती हैं, पर एक दूसरे से बेहद प्यार करती हैं. पर इन दिनों दोनों बहनों के बीच मनमुटाव चल रहा है.
KBC 14: पिज्जा, बर्गर खाकर भी वजन घटा लेते हैं विक्की कौशल, सुनकर हैरान हुए अमिताभ बच्चन
विक्की कौशल और कियारा आडवाणी, अमिताभ बच्चन के क्विज शो 'केबीसी 14' में नजर आने को हैं. हॉटसीट पर बैठे दोनों ही एक्टर्स अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कुछ किस्से बताने वाले हैं. मेकर्स सोशल मीडिया पर दर्शकों के लिए कुछ प्रोमोज शेयर कर रहे हैं, जिनमें से एक प्रोमो में विक्की बताते नजर आ रहे हैं कि वह एक समस्या से घिरे हैं. वह यह है कि पिज्जा, बर्गर खाने के बाद भी उनका वजन बढ़ता नहीं है.
ऋषभ पंत का हुआ एक्सीडेंट, उर्वशी रौतेला के पीछे पड़े ट्रोल्स बोले- भाई अस्पताल में, आप फोटो डाल रहीं
शुक्रवार की सुबह एक बड़ा हादसा हुआ. क्रिकेटर ऋषभ पंत की गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ. इस हादसे में ऋषभ पंत को गंभीर चोट आई. अस्पताल में क्रिकेटर का इलाज चल रहा है. सोशल मीडिया पर हर फैन क्रिकेटर की स्पीडी रिकवरी की दुआ मांग रहा है. इस बीच बॉलीवुड डीवा उर्वशी रौतेला का पोस्ट सबका ध्यान खींच रहा है.