scorecardresearch
 

Film Wrap: सिंघम अगेन के ट्रेलर का उड़ा मजाक, बॉलीवुड में फवाद की एंट्री पक्की

अजय देवगन और रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंघम अगेन' का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही सुर्खियों में छाया हुआ है. सोशल मीडिया पर इसका मजाक उड़ाया जा रहा है. वहीं बॉलीवुड में पाकिस्तानी एक्टर फवाद की री-एंट्री पक्की हो गई है. पढ़ें मंगलवार की बड़ी खबरें, फिल्म रैप में.

Advertisement
X
अजय देवगन, वाणी कपूर, फवाद खान
अजय देवगन, वाणी कपूर, फवाद खान

अजय देवगन और रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंघम अगेन' का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही सुर्खियों में छाया हुआ है. सोशल मीडिया पर इसका मजाक उड़ाया जा रहा है. वहीं बॉलीवुड में पाकिस्तानी एक्टर फवाद की री-एंट्री पक्की हो गई है. पढ़ें मंगलवार की बड़ी खबरें, फिल्म रैप में.

Advertisement

'चरित्रहीनों के शो में अरबों लेकर भी नहीं जाऊंगा' ये बोलने के बाद भी गए कथावाचक

मशहूर कथावाचक डॉक्टर अनिरुद्धाचार्य जी महाराज इंटरनेट पर छाए हुए हैं. उनके भजन, गुरु ज्ञान से जुड़े वीडियोज ट्रेंड होते हैं. आजकल वो रियलिटी शोज में भी गेस्ट बने नजर आते हैं. पॉडकास्ट में दिखते हैं. लाइमलाइट में छाए महाराज का फैंडम बढ़ रहा है.

'धर्म नहीं बदलूंगी', शाहरुख से शादी पर गौरी ने रखी थी शर्त, एक्टर से डरे ससुरालवाले

शाहरुख खान और गौरी की शादी को 33 साल बीत गए हैं. दोनों हिंदू और मुस्लिम फेस्टिवल्स को साथ में धूमधाम से मनाते हैं. दोनों एक-दूसरे की आस्था का पूरा ख्याल रखते हैं. लेकिन इस इंटरफेथ मैरिज के लिए पेरेंट्स को मनाने में गौरी को पापड़ बेलने पड़े थे.

बंदिशों के बाद भी फवाद की बॉलीवुड में हुई री एंट्री, सामने आई पहली तस्वीर

Advertisement

पाकिस्तानी सुपरस्टार फवाद खान सालों बाद बॉलीवुड में वापसी के लिए तैयार हैं. इस बीच फवाद की नई बॉलीवुड फिल्म की डिटेल्स की सामने आ गई हैं. वैराइटी की खबर के अनुसार, फवाद खान, बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर के साथ एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है. इसका नाम 'अबीर गुलाल' है.

'पूरी फिल्म अपलोड करने के लिए शुक्रिया...' सिंघम अगेन का 'ऐतिहासिक' ट्रेलर हुआ ट्रोल

रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की लेटेस्ट फिल्म 'सिंघम अगेन' का ट्रेलर सोमवार को रिलीज हुआ. ऑलमोस्ट 5 मिनट इस ट्रेलर को इंडिया का सबसे लंबा फिल्म ट्रेलर कहा जा रहा है. 'सिंघम' के तीसरे पार्ट में अजय देवगन और करीना कपूर के साथ दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर, टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार भी नजर आएंगे.

करोड़ों का कर्ज-बेचा घर, तंगी में भी ठुकराया फ्री का चेक, रजनीकांत बोले- ऐसे हैं अमिताभ

फिल्म 'वेट्टैयां' में सदी के महानायक और थलाइवा रजनीकांत 33 साल बाद स्क्रीन शेयर करेंगे. मूवी के ऑडियो लॉन्च में रजनीकांत ने बिग बी की तारीफ की. तमाम रुकावटों के बावजूद जिस तरह वो करियर में आगे बढ़े. महानायक की उपाधि अपने नाम की, इससे थलाइवा इंप्रेस्ड हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement