scorecardresearch
 

Film Wrap: कपिल के शो पर छलके सनी-बॉबी देओल के आंसू, बेटी राहा पर रणबीर ने लुटाया प्यार

मनोरंजन की दुनिया में हर दिन खास होता है. हर दिन कोई न कोई बड़ी और मजेदार खबर फिल्म और टीवी इंडस्ट्री से आ ही जाती है. तो वहीं चौंकाने वाले किस्से भी यहां होते हैं. फिल्म रैप में पढ़ें बॉलीवुड, टेलीविजन संग साउथ सिनेमा की बड़ी खबरें.

Advertisement
X
बॉबी देओल, सनी देओल
बॉबी देओल, सनी देओल

मनोरंजन की दुनिया में हर दिन खास होता है. हर दिन कोई न कोई बड़ी और मजेदार खबर फिल्म और टीवी इंडस्ट्री से आ ही जाती है. तो वहीं चौंकाने वाले किस्से भी यहां होते हैं. मंगलवार, 30 अप्रैल को सनी देओल और बॉबी देओल का प्रोमो वीडियो सामने आया. ये 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के आने वाले एपिसोड से थे, जिसमें दोनों भाई इमोशनल होते दिखे. वहीं रणबीर कपूर को अपनी बेटी राहा को लाड़-प्यार करते देखा गया. फिल्म रैप में पढ़ें बॉलीवुड, टेलीविजन संग साउथ सिनेमा की बड़ी खबरें.

Advertisement

भाई सनी का छलका दर्द, रोने लगे बॉबी देओल, कपिल शर्मा की आंखें भी हुईं नम

द ग्रेट इंडियन कपिल शो के अपकमिंग एपिसोड में गदर मचने वाला है. अरे भई धमाका होना तो तय है, क्योंकि देओल ब्रदर्स शो में आ रहे हैं. शो में सनी ने अपने स्ट्रगल फेज पर बात की. इस दौरान बॉबी को इमोशनल होते देखा गया. कपिल की आखें भी नम हुईं.

पापा रणबीर की गोद में नन्ही राहा, एक्टर ने बेटी पर लुटाया प्यार, मुस्कुराकर देखती रहीं आलिया

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने 6 नवंबर 2022 को अपनी लाडली बेटी राहा का वेलकम किया था. पेरेंट क्लब में शामिल होकर कपल काफी खुश है. रणबीर और आलिया दोनों ही अपनी लिटिल प्रिंसेस राहा से बेशुमार प्यार करते हैं. बेटी संग दोनों की बॉन्डिंग शानदार है.

Advertisement

करियर की खातिर मां नहीं बनेगी एक्ट्रेस, कभी नहीं चाहिए बच्चे, बोली- पछतावा नहीं...

टीवी एक्ट्रेस नारायणी शास्त्री क्योंकि सास भी कभी बहू थी, पिया का घर, लाल बनारसी जैसे शोज कर फेमस हुईं. लेकिन क्या आप जानते हैं वो मां नहीं बनना चाहती हैं. 2015 में उनकी बॉयफ्रेंड स्टीवन ग्रेवर संग शादी हुई थी.

10 साल बड़ी, 2 बच्चों की मां संग रिश्ते में था एक्टर?, डेटिंग पर बोला- मुझे कैसेनोवा...

फहमान खान टीवी के मोस्ट टैलेंटेड और प्रॉमिसिंग एक्टर हैं. उन्हें 'इमली' शो से बड़ी पहचान मिली है. फहमान को फैंस बेशुमार प्यार करते हैं. लेकिन प्रोफेशनल लाइफ के साथ एक्टर की डेटिंग लाइफ भी चर्चा में बनी रहती है. फहमान खान का नाम उनकी को-स्टार और दोस्त रहीं सुम्बुल तौकीर खान के साथ भी जुड़ चुका है. 

आमिर खान-किरण राव की 'लापता लेडीज' ओटीटी पर मचा रही धूम, सनी देओल ने की तारीफ

थिएटर्स में कामयाब साबित हो चुकी लिमिटेड बजट फिल्म 'लापता लेडीज' अब ओटीटी पर लोगों को फैन बना रही है.  सनी देओल ने फिल्म देखने के बाद इंस्टाग्राम पर अपना रिव्यू दिया और लोगों को ये फिल्म देखने की सलाह भी दी.

Live TV

Advertisement
Advertisement