scorecardresearch
 

Film Wrap: तापसी पन्नू ने बॉयफ्रेंड संग गुपचुप रचाई शादी, परिवार संग अमिताभ-जया का होली सेलिब्रेशन

देशभर में होली का जश्न मनाया जा रहा है. बॉलीवुड और टीवी टाउन के सितारे भी होली के जश्न में डूबे हुए हैं. वहीं, ऐसी चर्चा है कि एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने बॉयफ्रेंड संग शादी रचा ली है. फिल्म रैप में पढ़ें सिनेमा की दुनिया की टॉप खबरें. 

Advertisement
X
तापसी पन्नू, अमिताभ-जया नातिन नव्या के साथ
तापसी पन्नू, अमिताभ-जया नातिन नव्या के साथ

होली की सबसे पहले तो सभी को ढेर सारी बधाइयां. आज 25 मार्च को पूरे देश में होली का जश्न मनाया जा रहा है. बॉलीवुड और टीवी टाउन के सितारे भी होली के जश्न में डूबे हुए हैं. वहीं, ऐसी चर्चा है कि एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने बॉयफ्रेंड संग शादी रचा ली है. फिल्म रैप में पढ़ें सिनेमा की दुनिया की टॉप खबरें. 

Advertisement

Ms से Mrs बनीं तापसी पन्नू, बॉयफ्रेंड संग गुपचुप रचाई शादी, बैडमिंटन खिलाड़ी की बनीं दुल्हन

होली के खास दिन एक्ट्रेस तापसी पन्नू को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि फैंस की फेवरेट तापसी ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड Mathias Boe संग शादी कर ली है. तापसी और मैथियास ने 23 मार्च को उदयपुर में काफी इंटीमेट तरीके से एक दूसरे संग सात फेरे लिए. हालांकि, उन्होंने अभी शादी की ऑफिशियल अनांउसमेंट नहीं की है. 

इफ्तार पार्टी में पठानी अंदाज में पहुंचे सलमान, पर बॉडीगार्ड शेरा ने लूट ली लाइमलाइट, फिर...

हर साल की तरह इस बार भी बाबा सिद्दीकी ने मुंबई में ग्रैंड इफ्तार पार्टी होस्ट की. रमजान के महीने में होने वाली इस पार्टी में बॉलीवुड और टीवी के कई सितारे पहुंचे. बाबा सिद्दीकी और जीशान सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में बॉलीवुड के दबंग हीरो सलमान खान ने फुल स्वैग में एंट्री ली. ब्लैक एंड व्हाइट पठानी सलवार सूट में सलमान खान हमेशा की तरह काफी हैंडसम लगे. 

Advertisement

जया ने चलाई पिचकारी, नातिन-अमिताभ को लगाया गले, बच्चन परिवार में ऐसे मना होली का जश्न

24 मार्च को होलिका दहन करने के बाद आज बच्चन परिवार ने एक साथ मिलकर एक दूसरे को रंग लगाकर होली का जश्न मनाया. जया बच्चन पूरी तरह से होली के रंग में रंगी नजर आईं. वो पिचकारी चलाती दिखीं. जया-अमिताभ परिवार संग होली के जश्न में डूबे दिखे.

होली पर टॉपलेस हुई 35 साल की एक्ट्रेस, गुलाल लगाकर दिए पोज, हुई ट्रोल

होली पर आकांक्षा पुरी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर करके फैंस को होली की बधाई दी. लेकिन तस्वीरों में 35 साल की आकांक्षा टॉपलेस नजर आईं. उन्होंने अपनी बॉडी पर लाल गुलाल लगाया हुआ है. इन तस्वीरों पर वो खूब ट्रोल हो रही हैं. 

होली पर नई दुल्हन संग रोमांटिक हुए पुलकित, कृति को किया Kiss

शादी के बाद नए दूल्हा-दुल्हन कृति खरबंदा और पुलकित अपनी पहली होली पति-पत्नी के तौर पर सेलिब्रेट कर रहे हैं. शादी के बाद पहली होली पर पुलकित अपनी नई दुल्हनिया कृति संग रोमांटिक होते दिखे. पुलकित ने अपनी दुल्हनिया को प्यार से Kiss किया. कपल की तस्वीरें वायरल हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement