मनोरंजन की दुनिया में इन दिनों काफी कुछ हो रहा है. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम एक्टर गुरुचरण सिंह की चिंता उनकी दोस्त भक्ति सोनी को सता रही है. ऐसे में भक्ति ने उनके बारे में एक इंटरव्यू में बात की. वहीं सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' और राम चरण स्टारर फिल्म 'गेम चेंजर', शुक्रवार 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म रैप में पढ़ें बॉलीवुड, टेलीविजन समेत मनोरंजन की दुनिया की खबरें.
51 के हुए ऋतिक, गर्लफ्रेंड सबा ने यूं लुटाया प्यार, बहन सुनैना ने दिया रिएक्शन
ऋतिक रोशन ने 10 जनवरी को अपना 51वां जन्मदिन मनाया. इस खास दिन उन्हें फैंस के साथ-साथ एक्स वाइफ सुजैन और सेलिब्रिटी फ्रेंड्स से बर्थडे विश मिलीं. ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड सबा आजाद ने भी उनके लिए इस दिन को और खास बनाया. सबा ने ऋतिक के नाम एक रोमांटिक और प्यारी पोस्ट शेयर की है.
किस हाल में 'तारक मेहता' के सोढ़ी? करीबी दोस्त को सताई चिंता, पेरेंट्स के फोन बंद
तारक मेहता का उल्टा चश्मा के रोशन सिंह सोढ़ी (गुरुचरण सिंह) ने एक वीडियो शेयर कर बताया था कि उनकी हालत खराब है. वो अस्पताल के बेड से अपना हेल्थ अपडेट दे रहे थे. एक्टर ने बताया था कि वो बुरे हाल में हैं. उन्हें नया जीवन मिला है. भगवान की कृपा से आज वो जिंदा हैं.
कोरोना काल में लोगों की मदद कर मसीहा बने सोनू सूद अब एक्शन अवतार में सिनेमाघरों में दस्तक दे चुके हैं. सोनू की फिल्म 'फतेह' रिलीज हो गई है. फिल्म में सोनू सूद जबरदस्त एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं, जिसमें उन्हें शायद ही पहले कभी देखा गया हो.
59 साल के सलमान ने अबतक क्यों नहीं की शादी? पिता सलीम बोले- वो संस्कारी लड़की...
सालों से सलमान खान इंडस्ट्री में रूल कर रहे हैं. सलमान की कोई नई फिल्म आती है तो फैन्स काफी खुश हो जाते हैं. ऐसे ही कुछ लोग उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में भी जानना चाहते हैं. फैन्स जानना चाहते हैं कि सलमान शादी कब करेंगे? बता दें कि सलमान का नाम कैटरीना कैफ, संगीता बिजलानी और सोमी अली के अलावा ऐश्वर्या राय के साथ भी जुड़ा, लेकिन सलमान ने शादी किसी से नहीं की.
लॉस एंजेलिस की आग में फंसी अनन्या की कजिन, घर छोड़ने को हुईं मजबूर, कही ये बात
अमेरिका के लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी आग के कारण शहर में काफी तनावभरा माहौल पैदा हो गया है. कई हॉलीवुड एक्टर्स अपने घरों को छोड़कर जाने पर मजबूर हो गए हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे की कजिन अलाना पांडे भी इस आग के कारण मुश्किल में फंसी थीं.