scorecardresearch
 

Film Wrap: सालों बाद टूटा तमन्ना-विजय का रिश्ता, दीपिका कक्कड़-शोएब इब्राहिम का होगा तलाक?

बॉलीवुड से लेकर टीवी तक की दुनिया में मंगलवार, 4 मार्च के दिन तहलका मचा रहा. बॉलीवुड कपल विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया के ब्रेकअप की खबर ने फैंस को शॉक कर दिया. तो वहीं टीवी कपल दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम ने अपने तलाक की अफवाहों पर खुलकर बात की है. पढ़ें मनोरंजन की दुनिया की खबरें फिल्म रैप में.

Advertisement
X
विजय वर्मा, तमन्ना भाटिया, शोएब इब्राहिम, दीपिका कक्कड़
विजय वर्मा, तमन्ना भाटिया, शोएब इब्राहिम, दीपिका कक्कड़

बॉलीवुड से लेकर टीवी तक की दुनिया में मंगलवार, 4 मार्च के दिन तहलका मचा रहा. बॉलीवुड कपल विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया के ब्रेकअप की खबर ने फैंस को शॉक कर दिया. तो वहीं टीवी कपल दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम ने अपने तलाक की अफवाहों पर खुलकर बात की है. पढ़ें मनोरंजन की दुनिया की खबरें फिल्म रैप में.

Advertisement

सालों डेटिंग के बाद टूट गया तमन्ना भाट‍िया-विजय वर्मा का रिश्ता? ऐसी है चर्चा

तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा की जोड़ी फैंस की फेवरेट है. दोनों के चर्चे अक्सर होते हैं. फैंस तमन्ना की ब्यूटी और विजय के लक के कायल हैं. हालांकि अब दोनों को लेकर बुरी खबर आई है. पिंकविला की रिपोर्ट की मानें तो तमन्ना और विजय का ब्रेकअप हो गया है. वेबसाइट ने सूत्र के हवाले से इस बारे में बताया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि दोनों हफ्तों पहले अलग हो गए थे.

भीड़ में मीलों पैदल चलीं प्रीति जिंटा, काशी में नहीं मिली VIP सेवा, बोलीं- मां चाहती थीं...

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने हाल ही में प्रयागराज में हुए महाकुंभ में डुबकी लगाई थी. इसके बाद वो बनारस के काशी पहुंचीं और महादेव के दर्शन किए. यहां प्रीति के साथ उनकी मां भी थीं, लेकिन एक्ट्रेस को काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए तमाम मुश्किलों का सामना करना पड़ा. वो अपनी मां के साथ भीड़ के बीच मास्क पहने पैदल चलती दिखीं. 

Advertisement

31 साल बाद अक्षय-शिल्पा ने रीक्रिएट किया 'चुरा के दिल मेरा...' सॉन्ग, फैंस बोले- ट्विंकल देख रहीं

अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी की जोड़ी 90s की सुपरहिट जोड़ियों में से एक रही है. दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है. साल 1994 में आई फिल्म 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' में दोनों की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया था. फिल्म का गाना 'चुरा के दिल मेरा...' उस वक्त सुपर-डुपर हिट हुआ था. 

'दीपिका ने लिया अलग होने का फैसला', पति शोएब बोले- ये खबर मैं फैमिली को दूंगा...

क्या ये खबर सच है? दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम तलाक लेने वाले हैं! इसका कपल ने खुद जवाब दिया है. शोएब ने अपने व्लॉग में इस अफवाह पर बात की और इसे झूठ बताते हुए दीपिका को टीज किया. उन्होंने कहा कि तुमने बताया नहीं कि तलाक लेने वाली हो?

काले पठानी सूट में सलमान का डांस, सिकंदर के आगे रश्म‍िका पड़ीं फीकी, रिलीज हुआ जोहरा जबीं गाना

इस साल ईद को खास बनाने के लिए फिल्म 'सिकंदर' का गाना 'जोहरा जबीं' बिल्कुल परफेक्ट है. जबरदस्त बीट्स, शानदार कोरियोग्राफी और सलमान खान संग रश्मिका मंदाना की दमदार केमिस्ट्री के साथ, 'जोहरा जबीं' दर्शकों के दिलों और डांस फ्लोर्स दोनों में आग लगाने वाला है.

Live TV

Advertisement
Advertisement