scorecardresearch
 

जिस पुलिस कमिश्नर ने की आतंकी अजमल कसाब से पूछताछ, अब पर्दे पर दिखेगी उस रियल लाइफ हीरो की जांबाजी

रोहित शेट्टी ने मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया संग अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फोटो शेयर करते हुए उनकी लाइफ पर आधारित फिल्म को बनाने की अनाउंसमेंट की है. फैंस ये खबर जानकर सुपर एक्साइटेड हैं.

Advertisement
X
रोहित शेट्टी
रोहित शेट्टी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रोहित शेट्टी ने किया बायोपिक का ऐलान
  • राकेश मारिया की लाइफ पर बनाएंगे फिल्म

बॉलीवुड के एक्शन डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने अपनी एक बायोपिक फिल्म का ऐलान कर दिया है. रोहित शेट्टी की बायोपिक फिल्म मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया की लाइफ पर बेस्ड होगी. इस फिल्म में राकेश मारिया के एक्सपीरियंस और उनके करियर को पर्दे पर दिखाया जाएगा. रोहित शेट्टी इस फिल्म को रिलायंस एंटरटेनमेंट के साथ मिलकर प्रोड्यूस करेंगे. 

Advertisement

राकेश मारिया की जर्नी को पर्दे पर दिखाएंगे रोहित शेट्टी

रोहित शेट्टी ने राकेश मारिया संग अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फोटो शेयर करते हुए उनकी लाइफ पर आधारित फिल्म को बनाने की अनाउंसमेंट की है. रोहित शेट्टी ने कैप्शन में लिखा- 93 के मुंबई धमाकों को सुलझाया. 90 के दशक के अंत में मुंबई के अंडरवर्ल्ड का निडरता से सामना किया. आतंकवादी अजमल कसाब से पूछताछ करने से 26/11 के हमलों के दौरान अपने शहर के लिए मजबूती से खड़े होने तक...राकेश मारिया साहस का दूसरा नाम हैं. सुपरकॉप की जर्नी को स्क्रीन पर लाने को लेकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं. 

मां ना बन पाने का Payal Rohatgi को दुख, रोते हुए कंगना से बोलीं- कमाने में इतना बिजी हो गई कि... 

Lock Upp: बेस्टफ्रेंड चिराग संग Saisha Shinde का लव एंगल? सामने आया रिलेशनशिप स्टेटस 

Advertisement

रणवीर सिंह ने किया रिएक्ट

रोहित शेट्टी ने जबसे राकेश मारिया की लाइफ पर बेस्ड बायोपिक फिल्म का ऐलान किया है, तभी से उन्हें फैंस का बेशुमार प्यार मिल रहा है. फैंस फिल्म को लेकर जबरदस्त एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. रणवीर सिंह ने रोहित शेट्टी के इस पोस्ट पर कमेंट किया- क्लास.  जैकलीन फर्नांडिस ने भी अपना खास रिएक्शन दिया है.

फिल्म को लेकर अभी कास्ट और नाम फाइनल नहीं हुआ है. फैंस ये जानने के लिए सुपर एक्साइटेड हैं कि राकेश मारिया जैसी दिग्गज शख्सियत को पर्दे पर उतारने का किसे मौका मिलेगा. 

 

Advertisement
Advertisement