scorecardresearch
 

एक्टर्स को मिल रही भारी फीस से नाराज हैं सुभाष घई, बोले, 'फिल्म के बजट का 70% पैसा...

बॉलीवुड फिल्ममेकर सुभाष घई ने एक्टर्स को मिल रही भारी-भरकम फीस पर सवाल उठाए हैं. उनका कहना है कि एक्टर्स को आजकल फिल्म के बजट के 70% पैसे फीस के तौर पर मिलते हैं. उन्होंने इस चलन का जिम्मेदार कॉर्पोरेट कल्चर को ठहराया है.

Advertisement
X
सुभाष घई
सुभाष घई

बॉलीवुड में पिछले काफी समय से एक डिबेट बहुत गरमाई रहती है. फिल्ममेकर्स और क्रिटिक्स के मन में एक्टर्स को ज्यादा पे-चेक मिलने का सवाल उमड़ता रहता है. उनका मानना है कि आजकल एक्टर्स फिल्म के बजट का पैसा मांगते हैं जिससे बिजनेस पर काफी असर पड़ता है. कई सारे प्रोड्यूसर्स ने भी इस मुद्दे पर अपनी बात रखी, जिसमें से ज्यादातर का यही मानना था कि एक्टर्स की बढ़ती फीस एक चिंता का विषय है. 

Advertisement

स्टार्स को मिलने लगे फिल्म के बजट जितने पैसे

फिल्ममेकर सुभाष घई ने भी हाल ही में एक इंटरव्यू में स्टार्स को ज्यादा फीस मिलने के मुद्दे पर अपनी राय रखी है. उन्होंने इंडस्ट्री में मौजूद कॉर्पोरेट कंपनीज को इसका कसूरवार ठहराया है जिन्होंने इस चलन की शुरुआत की. सुभाष घई ने तंज कसते हुए कहा, 'जब आप एक फिल्म 100 रुपये में बना सकते हो लेकिन उसे आप 1000 रुपये में बनाते हैं, तो याद रखिए उन बचे हुए 900 रुपये में से बहुत लोग अपना मतलब ढूंढने लग जाते हैं.' 

'आज सभी जगह अलग-अलग डिपार्टमेंट्स बन गए हैं जिसके कारण उनके अपने मुद्दे बन गए हैं. किसी का मकसद ये नहीं है कि छोटे बजट में बड़ी फिल्म बनाएं. पहले हमारी सोच होती थी कि छोटे बजट में फिल्में बनाएंगे. हमने कभी एक स्टार को फिल्म के बजट का 10-15% से ज्यादा नहीं दिया. आज आप देखिए उन्हें उसका 70% मिलता है. ये ट्रेंड फिल्ममेकर्स ने नहीं कॉर्पोरेट्स ने शुरू किया, जबसे उनके हाथ में बिजनेस आया, उन्होंने ये चलन शुरू किया क्योंकि उन्हें अपनी बैलेंस शीट आगे स्टॉक एक्सचेंज में दिखानी होती है.'

Advertisement

'फिल्म भगवान है'

सुभाष घई ने आगे अपनी कॉर्पोरेट कंपनी 'मुक्ता आर्ट्स' को खड़ा करने की भी वजह बताई. उन्होंने कहा, 'मैंने मुक्ता आर्ट्स इस वजह से बनाई थी क्योंकि मैं एक अनुशासन लाना चाहता था. हमने कुल 43 फिल्में बनाई हैं लेकिन उसमें से एक भी ओवरबजट नहीं गई. हर फिल्म से हमें फायदा हुआ क्योंकि हमने अपने बजट के मुताबिक बनाई थी. हर राइटर को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि बजट सबकुछ होता है.' 

'पहले हमारे लिए ये होता था कि एक फिल्म भगवान समान है, हम इंसान हैं. फिल्म चलेगी, तो हम भी भगवान बन सकते हैं. अब ऐसा हो गया है कि फिल्म चली या नहीं चली, हमारा उससे कोई मतलब नहीं. फिल्म तो स्टूडियोज की है, हमारा इसके चलने से क्या लेना-देना. सभी डिपार्टमेंट्स अपना-अपना पैसा बांट लेते हैं और चले जाते हैं.' 

सुभाष घई ने बॉलीवुड को कई बड़ी हिट्स दी हैं. उन्होंने फिल्में बनाना 70 के दशक में शुरू किया था. उनकी पहली फिल्म कालीचरण साल 1976 में आई थी जिसमें उन्होंने शत्रुघ्न सिन्हा को कास्ट किया था. इसके बाद, उन्होंने 80-90 के दशक में बॉलीवुड के लिए कई सारी हिट फिल्में बनाईं जैसे 'राम लखन', 'परदेस', 'खलनायक', 'सौदागर', 'ताल', 'मेरी जंग'.

Live TV

Advertisement
Advertisement