scorecardresearch
 

सिंगर राहुल जैन के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया रेप का केस, कॉस्टयूम डिजाइनर ने लगाया आरोप

सिंगर राहुल जैन के खिलाफ मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन ने रेप की एक FIR दर्ज की है. एक कॉस्टयूम स्टाइलिस्ट ने राहुल पर आरोप लगाया है कि उन्होंने अपने घर में उनके साथ रेप किया. इस मामले में राहुल ने बयान जारी आरोपों को 'फेक और निराधार' बताया है.

Advertisement
X
राहुल जैन
राहुल जैन

सिंगर-कम्पोजर राहुल जैन पर मुंबई पुलिस के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में रेप के एक मामले में FIR दर्ज की गई है. एक 30 वर्षीय कॉस्टयूम स्टाइलिस्ट ने राहुल के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. 

Advertisement

महिला की शिकायत के अनुसार, राहुल ने मुंबई के अंधेरी इलाके में अपने घर बुलाकर उसके साथ रेप किया. बताया जा रहा है कि यह घटना 2020 की है जब ड्रेस डिजाईनर काम के सिलसिले में जैन के घर गई थी.

इस शिकायत के बाद मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन ने राहुल जैन के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है. रिपोर्ट्स में सामने आ रहा है कि महिला जब राहुल के घर पहुंची तो उन्होंने किसी बहाने से अपना बेडरूम दिखाने को कहा और वहां उसका रेप किया. 

ये पहली बार नहीं है जब राहुल पर इस तरह के आरोप लगे हैं. पिछले साल भी राहुल पर सेक्सुअल असॉल्ट के आरोप लगे थे. आरोप लगाने वाली बॉलीवुड लिरिसिस्ट ने रेप के साथ-साथ जबरदस्ती एबॉर्शन और धोखा देने की भी बात शिकायत में कही थी. 

Advertisement

MTV के शो से हुए थे पॉपुलर 

राहुल को 2014 में पॉपुलैरिटी मिली थी जब वो MTV Aloft Star शो पर आए थे. उन्होंने 'तेरी याद' (फीवर), 'आने वाले कल' (1921) और वेब सीरीज स्पॉटलाइट के लिए 'घर से निकला' 'ना तुम रहे ना हम' और 'चल दिया' जैसे गाने गाए हैं. राहुल ने बतौर म्यूजिक कम्पोजर भी काम किया है. उन्होंने 'कागज' और 'झूठा कहीं का' जैसी फिल्मों और कुछ वेब सीरीज के लिए भी गाने कम्पोज किए हैं. 

राहुल का भी आया बयान 

इस पूरे मामले पर टाइम्स ऑफ इंडिया को बयान देते हुए राहुल ने कहा है कि वो इस महिला को नहीं जानते. उन्होंने कॉस्टयूम डिजाईनर के आरोपों को 'फेक और निराधार' बताया. राहुल ने कहा, 'पहले भी एक महिला ने मेरे खिलाफ इस तरह के आरोप लगाए थे लेकिन मुझे न्याय मिला. ये महिला उस महिला की कोई साथी हो सकती है.' 

 

Advertisement
Advertisement