scorecardresearch
 

सलमान के घर के बाहर फायरिंग, हमलावरों के खिलाफ IPC की धारा 307 और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज

सलमान खान के घर के बाहर हुए फायरिंग मामले में पुलिस जांच ने करने के बाद आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. सुबह 4.50 बजे दो अज्ञात हमलावरों ने पांच राउंड फायरिंग की थी. हालांकि सलमान सुरक्षित हैं, लेकिन इस हादसे ने सभी को शॉक दे दिया है.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग से सनसनी फैल गई है. सुबह 4.50 बजे गैलेक्सी अपार्टमेंट में हुई इस वारदात की जांच में पुलिस और फोरेंसिक टीम जुटी हुई थी. अब इस मामले में नया अपडेट आया है. बांद्रा पुलिस ने दो अज्ञात शख्स के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 (जान से मारने की कोशिश) और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. ये मामला सलमान खान के सुरक्षा गार्ड के बयान के आधार पर मुंबई पुलिस ने दर्ज किया है. 

Advertisement

पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है. सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार शूटरों ने बाइक बांद्रा मे ही छोड़ दी और रिक्शा से भाग गए. पुलिस को आशंका है कि हमलावर अब तब मुंबई से बाहर भाग गए होंगे. शक है कि बदमाशों ने रिक्शा से दहिसर नाका क्रॉस किया. फायरिंग करने वाले महाराष्ट्र के नहीं, बल्कि बाहरी हो सकते हैं.  

पिता ने बताया सलमान का हाल

सुबह-सुबह सलमान खान के घर हुई फायरिंग की घटना ने सभी को सकते में डाल दिया है. फैंस अपने फेवरेट एक्टर के लिए चिंता में हैं. सलमान ने तो अभी तक कुछ नहीं कहा है. हालांकि पिता सलीम खान ने बयान जारी कर खबर दी है कि वो बिल्कुल ठीक हैं. जिस वक्त ये फायरिंग की घटना हुई उस वक्त सलमान घर में ही थे. उन्होंने कहा कि कुछ खास बताने को नहीं है. वो (गैंगस्टर्स) बस पब्लिसिटी चाहते हैं. परेशानी की कोई बात नहीं है. 

Advertisement

इस घटना के बाद से ही पॉलिटिक्स और बॉलीवुड दोनों ही फील्ड के लोग सलमान से मिलने पहुंच रहे हैं या फोन पर उनका हालचाल ले रहे हैं. फायरिंग के बाद से ही सलमान की सिक्योरिटी और भी ज्यादा बढ़ा दी गई है. 

फेसबुक पोस्ट में दावा

एक वायरल फेसबुक पोस्ट में दावा किया गया है कि ये हमला गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने करवाया है. हालांकि आजतक इस पोस्ट की कोई पुष्टि नहीं करता है. पोस्ट में लिखा गया-  जुल्म के खिलाफ फैसला अगर जंग से हो तो जंग ही सही. सलमान खान हमने यह तुम्हें ट्रेलर दिखाने के लिए किया है, ताकि तुम समझ जाओ हमारी ताकत को और मत परखो. और तुमने जिस दाऊद इब्राहिम और छोटा शकील को भगवान मान रखा है उसके नाम के हमने दो जानवर पाले हैं. बाकी ज्यादा बोलने की हमको आदत नहीं है. लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप, गोल्डी बराड़ ग्रुप, काला जठेड़ी ग्रुप, रोहित गोदारा ग्रुप.

बदमाशों ने की पांच राउंड फायरिंग

सुबह 4.50 बजे सलमान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर अज्ञात हमलावरों ने पांच राउंड फायरिंग की. इसके निशान एक्टर के घर की दीवारों पर भी देखे जा सकते हैं. एक गोली उनकी बालकनी के नेट से जाकर लगी, इसका शेल उसी बालकनी में पाया गया. इस बालकनी से ही सलमान अपने फैंस को ग्रीट करने के लिए आते हैं. सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई तो पता चला कि बाइक पर सवाल बदमाशों ने हेलमेट पहना हुआ था, इस वजह से उनकी पहचान नहीं हो पाई. बदमाशों ने फायरिंग के लिए 7.65MM बोर की पिस्तौल का इस्तेमाल किया था. 
 
क्या है आर्म्स एक्ट?

Advertisement

आर्म्स एक्ट यानी शस्त्र अधिनियम सार्वजनिक स्थान पर हथियारों के प्रदर्शन या उपयोग आदि पर सख्ती से रोक लगाता है. भारतीय कानून के तहत बंदूकें प्रतिबंधित हैं. बंदूक रखने या ले जाने की अनुमति केवल जिलाधिकारी द्वारा जारी किए गए लाइसेंस के जरिए ही दी जा सकती है. आर्म्स एक्ट में तलवार और अन्य हथियारों पर भी प्रतिबंध है. लेकिन कुछ समुदायों को कुछ शर्तों के साथ इस नियम से छूट दी गई है. ऐसे समुदायों को केंद्र सरकार ने अधिसूचित करती है. कानून तोड़ने पर आरोपी को कड़ी सजा सुनाई जाने का भी प्रावधान है, जिसमें कम से कम 3 साल की सजा शामिल है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement