scorecardresearch
 

पाकिस्तानी गाने से मनोज मुंतशिर ने चुराया 'तेरी मिट्टी' गाना? खुद सिंगर Geetaben Rabari ने बताया सच

उन्होंने कहा, "सबसे पहले मैं कहना चाहूंगी कि मैं गुजरात से ताल्लुक रखती हूं, जो भारत में स्थित है. दूसरी बात यह कि फिल्म 'केसरी' का गाना जो मैंने YouTube पर अपलोड किया था, वो मेरा नहीं है. वो खूबसूरती से लिखे गाने 'तेरी मिट्टी' का एक कवर सॉन्ग है."

Advertisement
X
गीताबेन रबारी और मनोज मुंतशिर
गीताबेन रबारी और मनोज मुंतशिर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तेरी मिट्टी सॉन्ग विवाद पर सिंगर गीताबेन रबारी ने किया रिएक्ट
  • सिंगर ने अफवाहों को बताया गलत
  • गीताबेन रबारी गुरात से ताल्लुक रखती हैं

बॉलीवुड के जाने माने गीतकार मनोज मुंतशिर बीते कई दिनों से विवादों में फंसे हुए हैं. सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने दावा किया कि अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी' में उनका गाना 'तेरी मिट्टी' 2005 के पाकिस्तानी गाने से कॉपी किया गया है. इसके अलावा मनोज मुंतशिर पर उनकी एक कविता को भी चोरी करने के आरोप लगे हैं. इसके चलते उन्हें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी काफी ट्रोल भी किया गया. इस पूरे विवाद में तेरी मिट्टी सॉन्ग गाने वाली फॉक सिंगर गीताबेन रबारी भी कंट्रोवर्सी में फंसती हुई दिखाई दी थीं. 

Advertisement

गीताबेन रबारी ने तेरी मिट्टी सॉन्ग विवाद पर कहा ये

इस पूरे मामले पर अब तेरी मिट्टी सॉन्ग गाने वाली सिंगर गीताबेन रबारी का रिएक्शन सामने आया है. TOI को दिए अपने एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा-"ईमानदारी से कहूं तो ऐसा कोई विवाद नहीं है, यह सिर्फ कुछ ना समझ लोगों  द्वारा कही बातें हैं.

उन्होंने आगे कहा, "सबसे पहले मैं कहना चाहूंगी कि मैं गुजरात से ताल्लुक रखती हूं, जो भारत में स्थित है. दूसरी बात यह कि फिल्म 'केसरी' का गाना जो मैंने YouTube पर अपलोड किया था, वो मेरा नहीं है. वो खूबसूरती से लिखे गाने 'तेरी मिट्टी' का एक कवर सॉन्ग है."

ना फिल्मों में चला जादू-ना सीरियल्स में काम आई कलाकारी, कॉमेडी शोज से चमका Archana Puran Singh का करियर 

KBC 13: एक करोड़ के सवाल पर सविता ने किया गेम क्विट, क्या आप जानते हैं इसका जवाब? 

Advertisement

मनोज मुंतशिर की गीताबेन रबारी ने की तारीफ

मनोज मुंतशिर की तारीफ करते हुए गीताबेन ने कहा, "इंडियन सिनेमा में मनोज मुंतशिर एक अमेजिंग गीतकार और लेखक हैं. इसलिए, जो भी अफवाहें फैली हुई हैं कि बॉलीवुड ने मेरे द्वारा गाए गए एक गाने को चोरी किया है, तो यह पूरी तरह से गलत है." 

मनोज मुंतशिर अपनी सफाई में कह चुके हैं ये बात

गाने के विवाद पर मनोज मुंतशिर ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था, "जो लोग ये आरोप लगा रहे हैं उन्हें कृप्या वीडियो देखना चाहिए. जो हमारी फिल्म 'केसरी' के रिलीज के कई महीने बाद अपलोड किया गया था और आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि वो सिंगर पाकिस्तानी नहीं हैं, बल्कि हमारी अपनी इंडियन फॉक सिंगर गीता रबारी हैं. आप उन्हें कॉल करके भी पूछ सकते हैं." 

 

Advertisement
Advertisement