जानी-मानी लोक गायिका शारदा सिन्हा कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. शारदा सिन्हा ने शुक्रवार को एक वीडियो जारी कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने फेसबुक वीडियो शेयर किया है.
कोरोना पॉजिटिव पाई गईं शारदा सिन्हा
वीडियो में शारदा ने कहा- 'आप सभी को ये जानकर दुख होगा कि मैं कोरोना महामारी की चपेट में आ गई हूं. जबकि मेरा बाहरी लोगों से मेरा कोई कोई कॉन्टैक्ट नहीं हुआ. ऐसा लगता है कि कोरोना खुद घर चलकर आ रहा है. इतने एहतियात बरतने के बाद भी कोरोना ने दस्तक दे दी.'
फैंस से मांगी शारदा सिन्हा ने दुआएं
आगे उन्होंने कहा- 'मैं बस ये ही कहूंगी कि आप सभी अपना ख्याल रखें. हर समय अपने हाथ धोएं. ताकि आप इन चीजों से बचे रहें. आपकी दुआएं मेरे लिए बहुत जरुरी हैं. मैं अभी जा रही हूं. जब मैं लौटूंगी तो फिर आप सभी के समक्ष आऊंगी. बहुत बहुत धन्यवाद. आप सभी का प्यार, आप सभी की दुआएं मुझे अपेक्षित हैं. धन्यवाद.'
उन्होंने वीडियो शेयर कर लिखा- मैं जल्द आके आपसे फिर रु ब रु होउंगी. ईश्वर सबकी रक्षा करें. मालूम हो कि बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में भी की सितारें कोरोना वायरस वायरस की चपेट में आ चुके हैं.
बता दें कि शारदा सिन्हा भारतीय लोक गायिका हैं. बिहार में जन्मी शारदा सिन्हा मैथिली, भोजपुरी और मगही में लोक गाती हैं. उनके गीतों को काफी पसंद किया जाता है. उन्हें पद्म भूषण से भी नवाजा गया है.