पूर्व क्रिकेटर कपिल देव की एंजियोप्लास्टी की गई है. वो दिल्ली के अस्पताल में एडमिट हैं. कपिल की एंजियोप्लास्टी की खबर सामने आने के बाद से हर कोई उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहा है. बॉलीवुड स्टार्स भी उनके लिए प्रार्थना कर रहे हैं. एक्टर रितेश देशमुख ने भी सोशल मीडिया पर ट्वीट किया है.
रितेश ने की कपिल देव के जल्द ठीक होने की प्रार्थना
रितेश देशमुख ने लिखा- कपिल देव जी के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करता हूं. जल्दी ठीक हो जाइए सर. इसी के साथ रितेश देशमुख ने कपिल देव के दो फोटो भी शेयर किए हैं. एक फोटो में वो वर्ल्ड कप की ट्रॉफी लिए दिख रहे हैं. तो दूसरे में वो शॉट लगाते नजर आ रहे हैं.
Wishing @therealkapildev ji a speedy recovery. Get well Soon Sir. pic.twitter.com/VNF5B60lMA
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) October 23, 2020
इस बीच कपिल देव ने प्रशंसकों को शुक्रिया कहा है. उन्होंने कहा कि सभी को धन्यवाद. मैं प्रशंसकों की शुभकामनाओं से बेहद अभिभूत हूं. और ठीक हो रहा हूं.
बता दें कि 1983 में हुए विश्वकप में भारत ने जीत हासिल की थी. उस वक्त कपिल देव भारतीय क्रिकेट टीम के कैप्टन थे. अब इसी पर एक फिल्म भी आने जा रही है. इस फिल्म में रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म का नाम है 83.
फिल्म में 1983 की वर्ल्ड कप विनिंग टीम के संघर्ष और सफलता की दास्तां दिखाई जाएगी. फिल्म 83 में रणवीर कपिल देव के रोल में हैं तो दीपिका ने कपिल देव की पत्नी का रोल प्ले किया है. फिल्म में दीपिका के किरदार को कम स्क्रीन स्पेस मिला है. लेकिन उनका रोल बहुत मजबूत है. इस फिल्म के लिए रणवीर सिंह ने अपने लुक्स पर बहुत काम किया है.
फिल्म की रिलीजिंग कोरोना वायरस की वजह से टल गई है. अभी फिल्म की नई रिलीज डेट सामने नहीं आई है.