scorecardresearch
 

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन से दुखी बॉलीवुड सितारे, रणदीप-रवीना ने दी श्रद्धांजलि

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर बॉलीवुड जगत भी शोक व्यक्त कर रहा है. बॉलीवुड इंडस्ट्री से एक्टर रणदीप हुड्डा और एक्ट्रेस रवीना टंडन ने दिग्गज राजनेता के निधन पर दुख व्यक्त किया है.

Advertisement
X
प्रणब मुखर्जी
प्रणब मुखर्जी

देश के पूर्व राष्ट्रपति और दिग्गज नेता प्रणव मुखर्जी का 84 वर्ष की उम्र में सोमवार की शाम को निधन हो गया. प्रणव मुखर्जी के निधन की खबर से देशभर में सभी को दुख पहुंचा है. प्रणब मुखर्जी का कद राजनीति जगत में बहुत ऊंचा रहा है. उन्हें हर पार्टी के लोगों द्वारा सम्मान मिला है. उनका राजनीति करियर भी काफी लंबा रहा. उनके निधन पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी. बहुत कम लोगों को पता होगा कि प्रणब मुखर्जी कला के बहुत बड़े प्रशंसक थे. उनके निधन पर बॉलीवुड जगत भी शोक व्यक्त कर रहा है.  

Advertisement

बॉलीवुड जगत से एक्टर रणदीप हुड्डा और एक्ट्रेस रवीना टंडन ने प्रणब मुखर्जी के निधन पर दुख व्यक्त किया है. रणदीप हुड्डा ने प्रणब की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- अपने विचारों के लिए राजनीति जगत में खूब सम्मान पाने वाला नेता, एक सच्चा राजनेता, भारत रत्न और देश के पूर्व राष्ट्रपति, देश के लिए ये एक बड़ा नुकसान है. ओम शांति. वहीं एक्ट्रेस रवीना टंडन ने प्रणब जी के निधन पर लिखा- देश के पूर्व राष्ट्रपति और भारत रत्न प्रणब मुखर्जी के निधन की खबर सुनकर काफी दुख हुआ. उन्हें दहे दिल से मेरी विनम्र श्रद्धांजलि. उनकी आत्मा की शांति के लिए मेरी प्रार्थना. ओम शांति.

 

 

 

इसके अलावा एक्टर फरहान अख्तर और वरुण धवन ने भी प्रणब मुखर्जी के निधन पर शोक व्यक्त किया. फरहान अख्तर ने लिखा- प्रणब मुखर्जी को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि. भगवान उनके परिवार को ये दुख सहने का साहस दे. वहीं वरुण धवन ने लिखा- आरआईपी सर. साल 2020 हम सभी के लिए एक बुरा साल साबित हुआ है. हमने आज एक महान लीडर को खो दिया. भगवान उनके परिवार को ये दुख सहने की ताकत दे.

Advertisement

 

 

पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे प्रणब मुखर्जी

बता दें कि पिछले कुछ समय से प्रणब मुखर्जी की तबीयत काफी खराब चल रही थी. उनके बेटे अभिजीत मुखर्जी ने ट्वीट कर इस दुखद खबर को साझा किया. प्रणब पिछले कई दिनों से सेना के आरआर अस्पताल में भर्ती थे. बीते दिनों प्रणब मुखर्जी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इसके अलावा उनकी सर्जरी भी हुई थी. निश्चित ही राजनीति की दुनिया ने आज अपना एक चमकता सितारा खो दिया. देश के लिए उनके योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता. 

 

Advertisement
Advertisement