देश के पूर्व राष्ट्रपति और दिग्गज नेता प्रणव मुखर्जी का 84 वर्ष की उम्र में सोमवार की शाम को निधन हो गया. प्रणव मुखर्जी के निधन की खबर से देशभर में सभी को दुख पहुंचा है. प्रणब मुखर्जी का कद राजनीति जगत में बहुत ऊंचा रहा है. उन्हें हर पार्टी के लोगों द्वारा सम्मान मिला है. उनका राजनीति करियर भी काफी लंबा रहा. उनके निधन पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी. बहुत कम लोगों को पता होगा कि प्रणब मुखर्जी कला के बहुत बड़े प्रशंसक थे. उनके निधन पर बॉलीवुड जगत भी शोक व्यक्त कर रहा है.
बॉलीवुड जगत से एक्टर रणदीप हुड्डा और एक्ट्रेस रवीना टंडन ने प्रणब मुखर्जी के निधन पर दुख व्यक्त किया है. रणदीप हुड्डा ने प्रणब की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- अपने विचारों के लिए राजनीति जगत में खूब सम्मान पाने वाला नेता, एक सच्चा राजनेता, भारत रत्न और देश के पूर्व राष्ट्रपति, देश के लिए ये एक बड़ा नुकसान है. ओम शांति. वहीं एक्ट्रेस रवीना टंडन ने प्रणब जी के निधन पर लिखा- देश के पूर्व राष्ट्रपति और भारत रत्न प्रणब मुखर्जी के निधन की खबर सुनकर काफी दुख हुआ. उन्हें दहे दिल से मेरी विनम्र श्रद्धांजलि. उनकी आत्मा की शांति के लिए मेरी प्रार्थना. ओम शांति.
Respected across ideological and political lines .. a true statesman .. Bharat Ratna and former President of India .. a great loss to the Nation #PranabMukherjee Om Shanti 🙏🏽 pic.twitter.com/DKcc9en3sJ
— Randeep Hooda (@RandeepHooda) August 31, 2020
Saddened to learn about demise of Former President of India, Bharat Ratna Shri Pranab Mukherjee. Heartfelt condolences and prayers for peace of the departed soul. #PranabMukherjee @CitiznMukherjee Om Shanti.🙏🏻🕉🙏🏻
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) August 31, 2020
इसके अलावा एक्टर फरहान अख्तर और वरुण धवन ने भी प्रणब मुखर्जी के निधन पर शोक व्यक्त किया. फरहान अख्तर ने लिखा- प्रणब मुखर्जी को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि. भगवान उनके परिवार को ये दुख सहने का साहस दे. वहीं वरुण धवन ने लिखा- आरआईपी सर. साल 2020 हम सभी के लिए एक बुरा साल साबित हुआ है. हमने आज एक महान लीडर को खो दिया. भगवान उनके परिवार को ये दुख सहने की ताकत दे.
🙏💔 RIP sir .2020 has been an extremely hard year for one and all. We have lost a great leader today. Prayers and strength to the family. pic.twitter.com/KTAIaKlxAM
— VarunDhawan (@Varun_dvn) August 31, 2020
Deepest condolences to the family of Shri Pranab Mukherjee. @CitiznMukherjee RIP. 🙏🏼
— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) August 31, 2020
पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे प्रणब मुखर्जी
बता दें कि पिछले कुछ समय से प्रणब मुखर्जी की तबीयत काफी खराब चल रही थी. उनके बेटे अभिजीत मुखर्जी ने ट्वीट कर इस दुखद खबर को साझा किया. प्रणब पिछले कई दिनों से सेना के आरआर अस्पताल में भर्ती थे. बीते दिनों प्रणब मुखर्जी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इसके अलावा उनकी सर्जरी भी हुई थी. निश्चित ही राजनीति की दुनिया ने आज अपना एक चमकता सितारा खो दिया. देश के लिए उनके योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता.