scorecardresearch
 

Freedom At Midnight Teaser: आजादी की लड़ाई में जब सामने आए जिन्ना-गांधी, 'फ्रीडम एट मिडनाइट' का टीजर रिलीज

सोनी लिव की नई सीरीज 'फ्रीडम एट मिडनाइट' को लेकर फैंस के बीच काफी उत्सुकता है. इस बीच सीरीज का दूसरा टीजर मेकर्स ने रिलीज कर दिया है. नए टीजर में मोहम्मद अली जिन्ना और महात्मा गांधी के बीच के टकराव को दिखाया गया है.

Advertisement
X
'फ्रीडम एट मिडनाइट' सीरीज के टीजर से एक सीन
'फ्रीडम एट मिडनाइट' सीरीज के टीजर से एक सीन

सोनी लिव की नई सीरीज 'फ्रीडम एट मिडनाइट' को लेकर फैंस के बीच काफी उत्सुकता है. इस बीच सीरीज का दूसरा टीजर मेकर्स ने रिलीज कर दिया है. सीरीज के पहले टीजर में हमें भारत और पाकिस्तान के विभाजन की कहानी का एक पहलू दिखाया गया था. इसमें गांधी के सरदार वल्लभभाई पटेल को पीछे हटाकर जवाहरलाल नेहरू को आगे बढ़ाने के पल को दिखाया गया था. अब नए टीजर में मोहम्मद अली जिन्ना और महात्मा गांधी के बीच के टकराव को दिखाया गया है.

Advertisement

क्या है टीजर में खास?

टीजर की शुरुआत 'महात्मा गांधी की जय' के नारों से होती है. सरोजिनी नायडू एक सभा के सामने खड़ी कह रही हैं- ये सेशन इसलिए बुलाया गया है कि पार्टी महात्मा गांधी के नॉन-कोऑपरेशन प्रस्ताव पर विचार कर सके. ये सीन इंडियन नेशनल कॉन्ग्रेस के नागपुर सेशन को दर्शाता है, जो 1920 में हुआ था. गांधी के प्रस्ताव का विरोध मोहम्मद अली जिन्ना ने किया था. इसके बाद जिन्ना के खिलाफ जनता खड़ी हो गई थी. जिन्ना का कहना था कि आज लोगों ने गांधी को चुना है. एक दिन गांधी अपने लोगों को चुनेंगे. वो मुल्क को गलत राह पर ले जा रहे हैं. हालांकि उनकी बात नहीं सुनी गई, जिसके चलते जिन्ना ने कॉन्ग्रेस से इस्तीफा दे दिया था.

टीजर में कहानी आगे बढ़ती है और आप जिन्ना को भारत के मुसलमानों की आवाज बनते देखते हैं. इसके बाद उन्हें अलग-अलग जगहों से ठोकरे खाने को भी मिलती है, जो बताती है कि आजाद की जंग में उनके स्ट्रगल क्या रहे होंगे. जिन्ना के भाषण में आप उनकी नफरत को भी सुन सकते हैं. वो कहते हैं- हमें एक स्वतंत्र संप्रभुता वाला पाकिस्तान चाहिए. पिस्तोल हमारे पास भी है. उसका इस्तेमाल करने से हम डरेंगे नहीं. और अगर कॉन्ग्रेस जंग मांग रही हैं तो हम इनकार नहीं करेंगे. इस भाषण के दौरान आप जवाहर लाल नेहरू समेत महात्मा गांधी के परेशानी भरे चेहरों को देखते हैं. नेहरू का कहना है कि 'पाकिस्तान एक पागलपंती भरा आइडिया है.'

Advertisement

इस टीजर से साफ है कि हम सभी को 'फ्रीडम एट मिडनाइट' के जरिए भारत और पाकिस्तान के बंटवारे के अनदेखे पहलू देखने को मिलने वाले हैं. बंटवारे में कई स्वतंत्रता सैनानियों से बड़ी भूमिका निभाई थी. जो फैसले उन्होंने लिये और उनका जो अंजाम वो चाहते थे और असल में जो देश में हुआ, ये सारी बातें सीरीज में दिखाई जाने वाली हैं. सीरीज की टैगलाइन है- वो इतिहास जिसके बारे में आप नहीं जानते होंगे. वो इतिहास जिसके बारे में आपको जानना चाहिए. Dominique Lappiere और लैरी कॉलिन्स की किताब पर आधारित ये शो नवंबर में सोनी लिव पर स्ट्रीम होगा. 

Live TV

Advertisement
Advertisement