scorecardresearch
 

The Kashmir Files से पहले जब पर्दे पर दिखी 'कश्मीर की कहानी', बॉक्स ऑफिस पर ऐसा रहा हाल

द कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर हर जगह जोरों पर चर्चा है. फिल्म की दमदार कहानी और किरदारों की खूब सराहना हो रही है. कमाई के मामले में भी फिल्म कई रिक़ॉर्ड तोड़ रही है. लेकिन इससे पहले भी कई फिल्में ऐसी आ चुकी हैं, जो कश्मीर की कहानी पर बेस्ड हैं.

Advertisement
X
हैदर और द कश्मीर फाइल्स
हैदर और द कश्मीर फाइल्स
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बॉक्स ऑफिस पर चमक रही है द कश्मीर फाइल्स
  • कई फिल्मों में दिखी है कश्मीर की कहानी

कश्मीरी पंडितों पर बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई है. 11 मार्च को रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रखा है. कश्मीरी पंडितों की पीड़ा और तकलीफों पर बनी ये फिल्म दर्शकों के दिलों को छू रही है. फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि द कश्मीर फाइल्स से पहले भी कई ऐसी फिल्में बन चुकी हैं, जिनकी कहानी कश्मीर और कश्मीरी लोगों पर बेस्ड रही हैं. आइए जानते हैं ऐसी ही फिल्मों के बारे में... 

Advertisement

द कश्मीर फाइल्स
द कश्मीर फाइल्स फिल्म कश्मीरी पंडितों के साथ हुए अन्याय पर बनी फिल्म है. इस फिल्म में अनुपम खेर और मिथुन चक्रवर्ती की दमदार एक्टिंग को काफी सराहा जा रहा है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही है. 

शिकारा 
साल 2020 में रिलीज हुई फिल्म शिकारा भी कश्मीर की कहानी को दर्शाती है. विधु विनोद चोपड़ा ने अपनी फिल्म में एक दिल को छू लेने वाली लव स्टोरी को दिखाया है. फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे घाटी में रहने वाले कश्मीरी पंडित और मुसलमान मिल जुलकर रहते थे. लेकिन फिर धीरे-धीरे हालात बदल जाते हैं और कश्मीरी पंडितों के साथ जुल्म शुरू हो जाते हैं. फिल्म की कहानी दमदार थी. हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर ये ज्यादा कमाल नहीं कर पाई. 

हैदर 
विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘हैदर’ एक ऐसी फिल्म है, जो किसी के भी रोंगटे खड़ी कर सकती है. फिल्म में शाहिद कपूर के लुक और दमदार एक्टिंग को आज भी याद किया जाता है. ये फिल्म विलियम शेक्सपियर के हैमलेट का हिंदी एडेपटेशन थी. फिल्म में शाहिद कपूर के अलावा तबु भी लीड रोल में थीं. बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म हिट साबित हुई थी. 

Advertisement

रोजा
फिल्म रोजा एक ऐसी लड़की की कहानी पर बेस्ड थी जो अपने पति को बचाने की कोशिश करती है. फिल्म में दिखाया गया है कि लड़की के पति को कश्मीर में आतंकवादियों उठाकर ले जाते हैं.  फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही और कई अवॉर्ड जीते थे. इस फिल्म को कई अलग भाषाओं में रिलीज किया गया था. फिल्म में आतंकवाद के मसले को खास अंदाज में दिखाने की कोशिश की गई थी. 

 

Advertisement
Advertisement