कोरोना की दूसरी लहर ने इस साल भी फिल्म इंडस्ट्री को काफी नुकसान पहुंचाया है. महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते केसेज के मद्देनजर अप्रैल 2021 के बाद से टीवी शोज, फिल्म, वेब सीरीज की शूटिंग पर पाबंदी लगा दी गई थी. शूटिंग बंद होने के कारण एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े कई कलाकार के हाथ से उनका काम निकल गया, जबकि कई लोग हैदराबाद, गुजरात, राजस्थान जैसे दूसरे शहर चले गए. लोगों की परेशानियों को देखते हुए The Federation of Western India Cine Employees (FWICE) ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को खत लिखा है.
FWICE ने सोमवार को सीएम उद्धव ठाकरे को खत लिखकर मीडिया एंड एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का काम वापस शुरू करने की इजाजत देने का अनुरोध किया है. इस खत में FWICE के प्रेसीडेंट बीएन तिवारी, जनरल सेक्रेटरी अशोक दुबे, ट्रेजरर गंगेश्वर श्रीवास्तव, चीफ एडवाइजर अशोक पंडित और चीफ एडवाइजर शरद शेलर के हस्ताक्षर हैं.
डेढ़ साल से बेरोजगार हैं कई कलाकार: FWICE
लेटर के मुताबिक FWICE ने सीएम उद्धव ठाकरे से शूटिंग शुरू करने की इजाजत मांगी है. खत में FWICE ने लिखा कि उनकी तरफ से कई बार सीएम को इस विषय पर लिखा गया पर सीएम ऑफिस ने इसका कोई जवाब नहीं दिया ना ही इसपर कोई फैसला लिया गया. FWICE ने कहा कि लाखों कलाकार, वर्कर और टेक्निशियन पिछले डेढ़ साल से बेरोजगार हैं और फिल्म इंडस्ट्री ही उनका एकमात्र कमाई का जरिया है. लॉकडाउन की वजह से कई मजदूरों की जिंदगियां प्रभावित हुई है.
बॉयफ्रेंड संग आमिर खान की बेटी आयरा के स्पेशल मोमेंट्स, शेयर किया मोंटाज वीडियो
15 दिन लॉकडाउन एक्सटेंशन पर FWICE ने किया ये अनुरोध
FWICE ने आगे लिखा कि महाराष्ट्र में लॉकडाउन को अगले 15 दिन के लिए बढ़ाने से कलाकारों, वर्कर्स और टेक्निशियंस को झटका लग सकता है और इंडस्ट्री की इकोनॉमी पर भी असर हो सकता है. इसकी वजह से प्रोड्यूसर्स भी प्रभावित हुए हैं जिन्होंने अपने रनिंग प्रोजेक्ट्स पर पैसे लगाए और लॉकडाउन के कारण वह प्रोजेक्ट रुक गया. खत में FWICE ने समस्या बताते हुए लिखा कि उन्हें रोज कई कॉल्स आते हैं और सभी काम दोबारा शुरू किए जाने का अनुरोध करते हैं.
एलोपैथी विवाद में बाबा रामदेव ने लिया अक्षय कुमार का सहारा, शेयर किया ये वीडियो
एहतियात बरतने का दिया आश्वासन
FWICE की तरफ से सीएम उद्धव ठाकरे को शूटिंग का काम दोबारा शुरू किए जाने की स्पेशल परमिशन मांगी गई है. इसके साथ ही FWICE ने यह आश्वासन दिया है कि वे काम के समय कोरोना से बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी सभी नियमों का पालन करेंगे.