scorecardresearch
 

अपनी स्किन में कम्फर्टेबल हैं अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डिमिट्रियाडेस, बोलीं- इंडस्ट्री का स्टैंडर्ड नॉर्मल नहीं

मॉडल और डिजाइनर गैब्रिएला डिमिट्रियाडेस एक्टर अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड हैं. सिर्फ यही नहीं, गैब्रिएला एक ऑन्त्रप्रेन्यॉर, फैशन डिजाइनर और एक बेटे की मां भी हैं. डेमे बाय गैब्रिएला की फाइंडर ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान फैशन और खुद की स्किन में कम्फर्टेबल महसूस करने को लेकर खुलकर बात की. बता दें कि कई बार गैब्रिएला को सोशल मीडिया पर ट्रोल्स का सामना करना पड़ा है.

Advertisement
X
गैब्रिएला डिमिट्रियाडेस
गैब्रिएला डिमिट्रियाडेस
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गैब्रिएला ने फैशन को लेकर कही यह बात
  • अपनी स्किन में कम्फर्टेबल हैं एक्ट्रेस
  • अर्जुन संग बेटे आरिक की शेयर करती हैं मैमोरीज

मॉडल और डिजाइनर गैब्रिएला डिमिट्रियाडेस एक्टर अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड हैं. सिर्फ यही नहीं, गैब्रिएला एक ऑन्त्रप्रेन्यॉर, फैशन डिजाइनर और एक बेटे की मां भी हैं. डेमे बाय गैब्रिएला की फाइंडर ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान फैशन और खुद की स्किन में कम्फर्टेबल महसूस करने को लेकर खुलकर बात की. बता दें कि कई बार गैब्रिएला को सोशल मीडिया पर ट्रोल्स का सामना करना पड़ा है.  

Advertisement

गैब्रिएला ने कही यह बात
पिंकविला संग बातचीत में गैब्रिएला ने कहा, "मैं फैशन के अराउंड पैदा हुई हूं. मेरी मां का एक छोटा सा ब्रैंड लेबल था. मुझे सर्दियों के कपड़ों का बहुत शौक है. ओवरसाइज चीजों को कैरी करना मैं बहुत पसंद करती हूं, लेकिन मैं अपनी स्किन में आज से पहले कम्फर्टेबल नहीं हुई. मैं अपने हिप्स को लेकर काफी असहज महसूस करती थी. एक रेगुलर मॉडल को अगर देखें तो उससे मेरे हिप्स थोड़े साइज में बड़े थे, लेकिन बाद में मुझे कई चीजों का अहसास हुआ. मुझे अहसास हुआ कि मेरे हिप्स और थाइज का साइज एकदम नॉर्मल है, लेकिन शायद इंडस्ट्री का स्टैंडर्ड नॉर्मल नहीं."

अर्जुन रामपाल के क्या आप कपड़े चोरी करके पहनती हैं? इसपर गैब्रिएला ने कहा कि मैं नहीं, लेकिन अर्जुन मेरे कपड़े चोरी करके जरूर पहनते हैं. अर्जुन को अपनी चीजें बहुत पसंद हैं और वह वे चीजें किसी के साथ शेयर करना पसंद नहीं करते. कई ऐसी जैकेट्स हैं जो मैंने उनकी साइड से निकालकर अपनी साइड कर ली हैं. 

Advertisement

ऐप फिल्टर्स पर फूटा गैब्रिएला का गुस्सा, बोलीं- नाक और लिप्स बदलना हानिकारक हो सकता है

बता दें कि गैब्रिएला और अर्जुन ने साल 2019 में बेबी ब्वॉय आरिक का स्वागत किया था. दोनों ही आरिक के साथ अपने मोमेंट्स को शेयर करना पसंद करते हैं. सोशल मीडिया पर गैब्रिएला और अर्जुन दोनों ही काफी एक्टिव रहते हैं. कुछ समय पहले ही गैब्रिएला बॉयफ्रेंड अर्जुन के साथ बूडापेस्ट से वापस मुंबई लौटी हैं. अर्जुन रामपाल जल्द ही कंगना रनौत संग फिल्म 'धाकड़' में नजर आने वाले हैं.

 

 

Advertisement
Advertisement