scorecardresearch
 

Gadar 2 First Look: हिंदुस्तान जिंदाबाद है, जिंदाबाद था, जिंदाबाद रहेगा, फ‍िर गदर मचाने आ रहे हैं सनी देओल

शायद ही कोई होगा जो 'गदर 2' देखने के लिए अपनी एक्साइटमेंट बयां नहीं कर रहा होगा. आपके इसी एक्साइटमेंट को बढ़ाने के लिए 'गदर 2' का फर्स्ट लुक शेयर किया गया है. पोस्टर में सनी देओल हाथ में हथौड़ा लिए गुस्से में दिखाई दे रहे हैं.

Advertisement
X
सनी देओल
सनी देओल

'गदर: एक प्रेम कथा' की सक्सेस के बाद सनी देओल 'गदर 2' से दुनियाभर में गदर मचाने आ रहे हैं. फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है. अब बस इंतजार इसकी रिलीज का है. फिल्म रिलीज होने में अभी वक्त है. पर उससे पहले आप इसका फर्स्ट लुक देख लीजिए.

Advertisement

'गदर 2' का फर्स्ट लुक जारी 
शायद ही कोई होगा जो 'गदर 2' देखने के लिए अपनी एक्साइटमेंट बयां नहीं कर रहा होगा. आपके इसी एक्साइटमेंट को बढ़ाने के लिए 'गदर 2' का फर्स्ट लुक शेयर किया गया है. पोस्टर में सनी देओल हाथ में हथौड़ा लिए गुस्से में दिखाई दे रहे हैं. पोस्टर पर 'हिंदुस्तान जिंदाबाद' भी लिखा गया है. 'गदर 2' के पोस्टर में सनी देओल की आंखों में वही फायर दिख रही है, जो इसके पहले पार्ट में दिखी थी. 

गणतंत्र दिवस पर फर्स्ट लुक शेयर करते हुए सनी देओल ने लिखा, 'हिंदुस्तान जिंदाबाद है... जिंदाबाद था... और जिंदाबाद रहेगा.' फर्स्ट लुक और कैप्शन के जरिए सनी देओल ने फैंस से कह दिया है कि 'गदर 2' देखने के लिए रेडी हो जाएं. 'गदर 2' के फर्स्ट लुक पर फैंस के रिएक्शन आना भी शुरू हो गए हैं. तस्वीर पर कई फैंस ने रिएक्ट करते हुए सनी देओल को फायर बताया. वहीं कुछ ने कहा कि हम इसका इंतजार नहीं कर सकते हैं. 

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sunny Deol (@iamsunnydeol)

अगस्त में रिलीज होगी फिल्म 
रिपब्लिक डे पर फिल्म की रिलीज डेट भी रिवील कर दी गई है. 'गदर 2' इस साल 11 अगस्त को रिलीज होगी. फिल्म का डायरेक्शन अनिल शर्मा ने किया है. सनी देओल और अमीषा पटेल फिल्म के लीड एक्टर्स हैं. इनके साथ फिल्म उत्कर्ष शर्मा भी हैं. 'गदरः एक प्रेम कथा' 2001 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई की थी. वहीं अब 'गदर 2' स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज हो रही है. यकीनन फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिसपॉन्स मिल सकता है.

वहीं अब एक बार फिर सनी देओल और अमीषा पटेल की जोड़ी धूम मचाने को तैयार है. 


 

Advertisement
Advertisement