गदर की सीक्वल बनाने में भले ही सनी देओल को 22 साल लग गए, लेकिन मानना पड़ेगा कि अब भी उनकी मेहनत वेस्ट नहीं हुई है. फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच गजब का बज बना हुआ है. इसलिए तो फिल्म की टिकट एडवांस में ही धड़ाधड़ बुक हो रही है. माहौल देख के लग रहा है कि गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
गदर 2 की हुई धड़ाधड़ बुकिंग
लंबे समय बाद बॉलीवुड एक्टर सनी देओल अपनी फिल्म गदर 2 के साथ बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. इस फिल्म को लेकर उन्हीं काफी उम्मीदें भी हैं. साल 2001 में अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बनी फिल्म गदर ने बॉक्स ऑफिस पर सच में गदर मचा दिया था. अब 22 सालों बाद डायरेक्टर अनिल शर्मा गदर 2 लेकर आ रहे हैं. इस फिल्म में एक बार फिर सनी देओल और अमीषा पटेल की जोड़ी नजर आने वाली है. फिल्म 11 अगस्त को रिलीज हो रही है, लेकिन इसके 10 दिन पहले से ही फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है.
गदर 2 की टिकट बुकिंग देख कर ये कहना गलत नहीं होगा कि बॉलीवुड सिनेमा के पुराने दिन लौट आए हैं. पहले रॉकी और रानी की प्रेम कहानी, अब गदर 2 और ओह माय गॉड 2. रिपोर्ट्स की मानें तो, गदर 2 की सिंगल और मल्टीप्लेक्स को मिलाकर, अभी से दस हजार के लगभग टिकट्स बुक हो चुकी है. हालांकि फिल्म को रिलीज होने में अभी से एक हफ्ते बाकी है. लेकिन एडवांस बुकिंग रविवार से ओपन कर दिए गए थे. सभी स्क्रीन्स पर दर्शकों का रिस्पॉन्स देखने लायक है.
ओएमजी 2 को छोड़ा पीछे
गदर 2 की पीवीआर में 1700 टिकट्स, आइनॉक्स में 1200 और सिनेपोलिस में 5200 टिकट्स बुक हो चुकी हैं. ये सभी आंकड़े 3 अगस्त को सुबह 11 बजे तक की है. हालांकि अक्षय कुमार की ओएमजी 2 की भी एडवांस बुकिंग इसी दौरान शुरू कर दी गई थी. लेकिन महज आधे घंटे के अंदर गदर की टिकट्स धड़ाधड़ बुक हुई. ओएमजी 2 की पीवीआर में 1100 टिकट, आइनॉक्स में 550 टिकट्स, सिनेपोलिस में 350 टिकट्स बुक हुई हैं. बॉक्स ऑफिस ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक गदर की आइकॉनिक वैल्यू का गदर 2 को पूरा फायदा मिल रहा है. लोग इस फिल्म की ओर ज्यादा अट्रैक्ट हो रहे हैं.
गदर 2 में सनी देओल और अमीषा पटेल की आइकॉनिक जोड़ी के साथ-साथ उत्कर्ष शर्मा, सिमरत कौर, मनीष वाधवा होंगे. वहीं ओएमजी 2 में अक्षय कुमार भगवान शिव का किरदार निभा रहे हैं, उनके साथ फिल्म में पंकज त्रिपाठी, यामी गौतम भी लीड रोल में दिखेंगे. देखना तो दिलचस्प होगा कि किसे कितनी ऑडियन्स मिलती है, वहीं कौन सी फिल्म जनता का कितना दिल जीत पाती है.