scorecardresearch
 

संडे को 'गदर 2' तोड़ेगी 'बाहुबली 2' का रिकॉर्ड, तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर हाफ सेंचुरी लगाने को तैयार सनी देओल

'गदर 2' हर दिन तूफानी कमाई कर रही है. दो दिन में धमाकेदार कलेक्शन करने के बाद, तीसरे दिन 'गदर 2' बड़े बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ने वाली है. ट्रेंड बता रहे हैं कि संडे, सनी देओल की फिल्म के खाते में सबसे बड़ा दिन होने वाला है. तीसरे दिन फिल्म सुबह से ही थिएटर्स में भौकाल जमा रही है.

Advertisement
X
सनी देओल, प्रभास
सनी देओल, प्रभास

सनी देओल की 'गदर 2' अब सिर्फ एक हिट बनने की तरफ ही नहीं देख रही, बल्कि हिंदी फिल्मों के कई रिकॉर्ड पलटने को तैयार है. शुक्रवार को ही फिल्म ने सारे अनुमानों को धता बताते हुए ऐसा कलेक्शन किया, जिसने सभी को सरप्राइज कर दिया. पहले ही दिन से तूफानी कमाई कर रही 'गदर 2' कई बड़े रिकॉर्ड्स तोड़ने को तैयार है. 

Advertisement

हिंदी सिनेमा के इतिहास में सबसे बड़ी कामयाब फिल्मों में से एक 'गदर' कितना बड़ा ब्रांड है, इसका सबूत 'गदर 2' की कामयाबी है. 22 साल बाद आए इस सीक्वल को जिस तरह की ऑडियंस मिल रही है, वो ट्रेड एक्सपर्ट्स की उम्मीदों से भी बेहतर है. पहले दो दिन में ही 'गदर 2' बॉक्स ऑफिस पर 80 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर डाला है. शुक्रवार को फिल्म ने शानदार ओपनिंग ली और शनिवार को सॉलिड ग्रोथ के पहले दिन से भी ज्यादा कलेक्शन किया. अब रविवार के ट्रेंड बता रहे हैं कि तीसरे दिन 'गदर 2' का कलेक्शन एक बहुत बड़ा कारनामा करने वाला है. 

रविवार हाफ सेंचुरी लगाएगी 'गदर 2' 
शुक्रवार को रिलीज से पहले 'गदर 2' के लिए हुए एडवांस बुकिंग बहुत तगड़ी थी. सैकनिल्क की रिपोर्ट बताती है कि पहले दिन के लिए फिल्म के 7 लाख से ज्यादा टिकट एडवांस में बुक थे. जबकि शनिवार के लिए ये आंकड़ा ये आंकड़ा ऑलमोस्ट 6.5 लाख था. पहले दिन जहां फिल्म ने 40 करोड़ से ज्यादा नेट कलेक्शन किया, वहीं दूसरे दिन इसकी कमाई 43 करोड़ रुपये रही. 

Advertisement

रविवार के लिए एडवांस बुकिंग में ही 'गदर 2' के 11 लाख से ज्यादा रही. यानी शुक्रवार के मुकाबले रविवार को फिल्म की एडवांस बुकिंग 50% से भी ज्यादा है. सनी देओल के तारा सिंह अवतार की वापसी को जनता ऐसे प्यार कर रही है कि वॉक-इन, यानी थिएटर जाकर टिकट खरीदने वाले दर्शक भी खूब मिल रहे हैं. ऐसे में सनी की फिल्म, तीसरे दिन हर हाल में 48 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने को तैयार नजर आ रही है. फिल्म को दर्शकों से मिल रहा जबरदस्त रिस्पॉन्स इतना जबरदस्त है कि रविवार को 'गदर 2' का कलेक्शन 50 करोड़ रुपये तक जा सकता है. 

सबसे तगड़ा संडे कलेक्शन 
बॉक्स ऑफिस पर पहले संडे को सबसे जोरदार करने वाली फिल्मों की बात करें तो शाहरुख खान की 'पठान' सबसे ऊपर आती है. इसी साल रिलीज हुई, शाहरुख की कमबैक फिल्म ने अपने पहले संडे को 58.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इसके बाद यश की बॉक्स ऑफिस मॉन्स्टर 'KGF 2' आती है. पिछले साल आई इस फिल्म के हिंदी वर्जन ने, पहले संडे को 50.35 करोड़ का कलेक्शन किया था. प्रभास की 'बाहुबली 2' ने पहले संडे को 46.5 करोड़ और सलमान खान की 'टाइगर जिंदा है' ने 45.53 करोड़ रुपये कमाए थे. पहले संडे को सबसे धांसू कमाई करने वाली फिल्मों में आमिर खान की 'दंगल' पांचवें नंबर पर है. इसका पहला संडे 41.34 रुपये का नेट कलेक्शन लेकर आया था. 

Advertisement

'गदर 2' अगर संडे को 50 करोड़ कमाती है तो ये 'बाहुबली 2' को बड़े आराम से पीछे छोड़ देगी. सनी की फिल्म 'KGF 2' के संडे कलेक्शन को भी पछाड़ सकती है. इसके पास 'पठान' के बाद हिंदी फिल्मों को दूसरा सबसे कमाऊ संडे देने का पूरा चांस है. दो दिन में ही 83 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा चुकी 'गदर 2' अपने पहले वीकेंड में बड़े आराम से 130 करोड़ तक का कलेक्शन कर सकती है. सनी देओल फैन्स की नजरें अब इस बात पर रहेंगी कि 'गदर 2' संडे को हाफ सेंचुरी लगा पाती है या नहीं. 

 

Advertisement
Advertisement