scorecardresearch
 

खत्म हुआ 'गदर 2' का एक दिन का राज, फिर से बॉक्स ऑफिस किंग बने शाहरुख खान

2023 शुरू होने से पहले सबसे कमाऊ हिंदी फिल्में साउथ की इंडस्ट्रीज से थीं. लेकिन इस साल 'जवान' ने ये टाइटल फिर से बॉलीवुड के नाम कर दिया. हाल ही में 'गदर 2' ने 'जवान' को पछाड़कर इस टाइटल पर दावेदारी रखी. लेकिन सनी की फिल्म का रिकॉर्ड सिर्फ एक दिन ही टिक पाया.

Advertisement
X
सनी देओल, शाहरुख खान
सनी देओल, शाहरुख खान

बॉलीवुड के लिए बॉक्स ऑफिस पर ये साल बहुत बड़ी वापसी लेकर आया है. बॉलीवुड का नाम, हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का पर्यायवाची बन चुका है. लेकिन ये साल शुरू होने से पहले हिंदी भाषा की दो सबसे सबसे कमाऊ फिल्में 'बाहुबली 2' और 'KGF 2' थीं, जो साउथ की इंडस्ट्रीज में बनीं फिल्में थीं. 2023 ने सिर्फ हिंदी फिल्मों की सबसे कमाऊ फिल्मों का टाइटल ही बॉलीवुड को नहीं लौटाया, बल्कि 3 फिल्मों ने ये मुकाम हासिल किया. 

Advertisement

हिंदी की सबसे कमाऊ फिल्म बनने की होड़ इस साल ऐसी रही है कि जिस 500 करोड़ के आंकड़े को छूने का सपना बॉलीवुड फिल्ममेकर्स देखते रहे हैं, उसे इंडस्ट्री तीन बार बार कर चुकी है. बॉक्स ऑफिस की रेस में आगे निकलने की ये होड़ ऐसी शानदार चल रही है कि हाल ही में हिंदी की सबसे कमाऊ फिल्म बनी 'गदर 2' फिर से इस टाइटल से हट गई है और वो भी सिर्फ एक ही दिन में. बॉलीवुड ने कम से कम पिछले एक दशक में ऐसी होड़ नहीं देखी है. और टॉप पोजीशन की इस दौड़ में ये फिर से साबित हो गया है कि शाहरुख खान ही असली बॉक्स ऑफिस किंग हैं. 

'पठान' में शाहरुख खान (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

एक दिन की टाइटल होल्डर 'गदर 2' 
शाहरुख खान की 4 साल बाद हुई वापसी ने बॉलीवुड के सारे बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड अलट-पलट दिए. 540 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाकर उनकी कमबैक फिल्म 'पठान', इंडस्ट्री की सबसे बड़ी फिल्म बन गई. तीन भाषाओं में रिलीज हुई 'पठान' ने सिर्फ हिंदी वर्जन से ही 524 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाकर, 'बाहुबली 2' को पीछे छोड़ा और सबसे कमाऊ हिंदी फिल्म बन गई. लेकिन बॉलीवुड हीरोज की शानदार वापसी का ये साल अभी और सरप्राइज लेकर आने वाला था. 

Advertisement

अपने दौर के सुपरस्टार रहे सनी देओल फिर से दमदार वापसी के लिए बहुत कोशिशें कर रहे थे. मगर वो इस कदर वापिस लौटेंगे शायद किसी ने नहीं सोचा होगा. उनकी फिल्म 'गदर 2' ने ऐसी तेजी से कमाई की कि 'पठान' के बहुत सारे बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड भी टूटने लगे. 7वें हफ्ते में चल रही 'गदर 2' ने आखिरकार वो कमाल भी किया, जो सब इसे करते देखना चाहते थे.

'गदर 2' में सनी देओल (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

अपने बॉक्स ऑफिस रन के 48वें दिन, बुधवार को 'गदर 2' ने 'पठान' को पीछे छोड़ दिया. बुधवार को 'गदर 2' ने सबसे कमाऊ हिंदी फिल्म का टाइटल अपने नाम कर लिया. लेकिन सनी की फिल्म के पास ये रिकॉर्ड बस एक ही दिन रह पाया. 

शाहरुख खान ने फिर साबित की बादशाहत
बुधवार को 'गदर 2' सबसे कमाऊ हिंदी फिल्म बनी और गुरुवार को ये टाइटल, साल की तीसरी 500 करोड़ कमाने वाली फिल्म के पास पहुंच गया. शाहरुख खान की लेटेस्ट रिलीज 'जवान' ने गुरुवार को बॉक्स ऑफिस पर 5.97 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इसमें से फिल्म के हिंदी वर्जन की कमाई 5.81 करोड़ रुपये रही. बुधवार तक हिंदी वर्जन से 519 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा चुकी 'जवान' का कुल हिंदी कलेक्शन अब 525.5 करोड़ रुपये कमा चुकी है. इसी के साथ ही सबसे कमाऊ हिंदी फिल्म का टाइटल अब 'जवान' के पास आ गया है. 

Advertisement
'जवान' में शाहरुख खान (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

अब हिंदी की टॉप 3 कमाऊ फिल्मों का टाइटल बॉलीवुड के पास है. 'जवान' के बाद 'गदर 2' दूसरे नंबर पर है और तीसरे पर भी 'पठान' के साथ शाहरुख ही विराजमान हैं. 'पठान' के बाद 'जवान' ने जिस तरह कमाई की है, उससे ये साफ़ हो गया है कि शाहरुख का सिर्फ कमबैक ही नहीं हुआ है, बल्कि वो एक नए विस्फोटक अवतार में लौटे हैं. 'जवान' अबतक 22 दिन में 582 करोड़ रुपये कमा चुकी है.

इस वीकेंड के बाद शाहरुख की ये फिल्म, बॉलीवुड की पहली फिल्म बन जाएगी जिसका नेट कलेक्शन 600 करोड़ के पार पहुंच जाएगा. 'पठान' से शुरू हुई शाहरुख की बादशाहत और कहां पहुंचेगी इसका अंदाजा लगा पाना भी मुश्किल है क्योंकि इस साल उनकी तीसरी रिलीज 'डंकी' तो अभी बाकी ही है!

Live TV

Advertisement
Advertisement