साल 2001 में आई फिल्म गदर: एक प्रेम कथा ब्लॉकबस्टर हिट हुई थी. अब 20 सालों बाद फिर से इस प्रेम कहानी की कथा को आगे बढ़ाया जाएगा. फिल्म के सीक्वल का ऐलान करते हुए मोशन पोस्टर रिलीज किया गया है. जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू होगी. इसमें लीड रोल में पहले की तरह सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा नजर आएंगे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सनी देओल और अमीषा पटेल 'गदरः एक प्रेम कथा' फिल्म में तारा और सकीना का किरदार निभाने के लिए पहली पसंद नहीं थे. इनकी जगह फिल्म के मेकर्स ने किसी और सितारे को अप्रोच किया था.
इन्हें मेकर्स ने किया था अप्रोच
आपको जानकर हैरानी होगी कि इस फिल्म के लिए पहले काजोल देवगन और गोविंदा को अप्रोच किया गया था. अनिल शर्मा के दिमाग में फिल्म को लिखने के दौरान से ही यही दो नाम चल रहे थे. दोनों के पास अनिल शर्मा स्टोरी भी लेकर गए, लेकिन बात न बन सकी. दोनों के पास फिल्म की शूटिंग के लिए डेट्स नहीं थीं. अनिल शर्मा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि मैंने गोविंदा को फिल्म 'महाराजा' की शूटिंग के दौरान स्टोरी सुनाई थी, लेकिन वह स्टोरी सुनकर डर गए थे. उन्हें हैरानी हो रही थी कि यह फिल्म इतने बड़े स्केल पर कैसे बन पाएगी.
अनिल शर्मा ने आगे कहा था कि फिल्मों में पाकिस्तान को री-क्रिएट करना, इससे पहले कभी नहीं हुआ था. काजोल इकलौती एक्ट्रेस थीं, जिनके पास मैं स्टोरी लेकर गया था. बाद में सनी देओल और अमीषा पटेल को फिल्म में कास्ट किया गया. दोनों ने ही तारा और सकीना का किरदार निभाया था. फिल्म बहुत बड़ी हिट साबित हुई थी. आज भी लोग इसे उतनी ही दिलचस्पी से देखना पसंद करते हैं, जितना उस समय में देखा था.
20 साल बाद 'गदर' मचाने आ रहे Sunny Deol and Ameesha Patel, मोशन पोस्टर आउट
मालूम हो कि अब 20 सालों बाद सिनेमाघरों में ये जोड़ी फिर से गदर मचाने आ रही है. फिल्म में उत्कर्ष शर्मा ने सनी और अमीषा के बेटे का रोल किया था. अभी फिल्म के बारे में बाकी डिटेल्स सामने नहीं आई है. जैसे ही गदर 2 का ऐलान हुआ फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ गई. इस ऐतिहासिक ड्रामा के सीक्वल के लिए दर्शक बेहद उत्साहित हैं.