स्कैम 2023 में तेलगी का रोल निभाने वाले गगन देव रियार ने अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों पर गहरा प्रभाव छोड़ा है. तेलगी के किरदार में गगन इतने सहज लगे हैं मानों ऐसा लगता है कि उनके अलावा किसी और से यह किरदार करवा पाना शायद असंभव हो. गगन हमसे अपने किरदार की तैयारी और मिल रही तारीफ पर बात करते हैं.
नहीं सोचा था कि पॉप्युलर हो जाऊंगा
इस वक्त मेरी लाइफ में भूचाल आया हुआ है. मैं बस इसी में बह रहा हूं. मेरे पास न कोई शब्द बचे हुए हैं और न ही विचार हैं. वो कहते हैं न जब जरूरत से ज्यादा खुशी मिल जाती है, तो आपको समझ नहीं आता है कि आप उस पर कैसे रिएक्ट करें. मैंने नहीं सोचा था कि बात यहां तक पहुंच जाएगी और लोगों के बीच इतना पॉपुलर हो जाऊंगा. मुझे इतना प्यार मिल रहा है, जिसे मैं समेट नहीं पा रहा हूं. लोग मीम्स बनाकर भेज रहे हैं. मेरे डायलॉग्स को रिपीट मोड पर सुना जा रहा है. जब मैं आपसे बात कर रहा हूं, उसी बीच 25 से 30 मेसेज आ चुके हैं, जिसे रिप्लाई करना है. इंडस्ट्री में मेरे जो को-स्टार्स रहे हैं, उनके भी मेसेज, कॉल्स लगातार आ रहे हैं.
लगभग 18 से 19 किलो बढ़ाया
हंसल सर ने जब कास्ट किया था, तो उन्होंने पहले ही हिदायत दे दी थी कि तुम्हें अपना वजन थोड़ा बढ़ाना पड़ेगा. मैंने अपनी मर्जी से तीन महीने लगाकर लगभग 11 किलो वजन बढ़ा लिया था. फिर मैं वजन बढ़ाने के बाद उनसे मिलने गया, जहां सीरीज के डायरेक्टर तुषार सर भी मौजूद थे. तुषार ने जब देखा, तो उनके चेहरे पर मुझे एक निराशा सी नजर आई. ऐसा लगा कि वो मेरे वजन से खुश नहीं थे. फिर खुद ही उन्होंने कहा कि नहीं, यार इतने वजन से काम नहीं चलेगा. तुम्हें और बढ़ाने की जरूरत है. फिर मैंने और सात से आठ किलो बढ़ाया. जो कुल मिलाकर 18 से 19 किलो तक पहुंच गया था. इतने बढ़े वजन को मेंटेंन कर रखना मेरे लिए चैलेंजिंग था. जब आप वजन बढ़ाते हैं, तो आपको इसका फायदा मिलता ही है. मुझे नैचुरल वॉक मिल गई थी. मैंने उसे एक्सेप्ट कर लिया था. मैं उस ट्रांसफोर्मेशन को कंट्रोल करने की कोशिश भी नहीं की. मैंने वहां के लोकल एरिया में जाकर लहजे को सीखा है.
सोने से पहले चार रसगुल्ले खाकर सोता था
डायट प्लान पर गगन बताते हैं, मुझे अपना पूरा डायट बदलना पड़ा था. इसमें मेरे न्यूट्रिशनिस्ट प्रतीक ने बहुत मदद की थी. उन्होंने मुझे बताया कि सुबह क्या खाना है, रात को क्या डायट होगा. सब वो चार्ट के रूप में तैयार कर देते थे, जिसे मुझे फॉलो करना पड़ता था. सुबह मेरा पांच अंडो का ऑमलेट होता था और चार टोस्ट जो मक्खन से लबरेज होती थी. उसके बाद 11 बजे मैं मिल्कशेक पीता था, जिसमें ओटमील, बादाम, खजूर, आइसक्रीम मिले होते थे. दोपहर में जो लंच होता था, उसमें चार से पांच रोटियों के साथ सब्जी कटोरा भरकर, फिर शाम को पांच बजे के करीब वापस में मुझे वो शेक बनाना पड़ता था. डिनर में वही रोटियां और सब्जी फिर चार रसगुल्ले खाकर सोता था. मैं बिलकुल भी फूडी नहीं हूं. मेरे लिए वजन बढ़ाना ज्यादा स्ट्रेसफुल था. मुझे वो वजन को दो साल तक रखना और उसे मेंटेंन कर रखना भी एक रिस्क ही था.
स्कैम 2003 एक सितंबर को Sony Liv पर रिलीज हो चुकी है. फिलहाल इसके 5 एपिसोड स्ट्रीम हुए हैं. बाकी के एपिसोड नवंबर में रिलीज होंगे.