scorecardresearch
 

कोरोना काल में शूटिंग करने पर बोले गजराज राव, 'अमिताभ से मिली प्रेरणा'

एक इंटरव्यू के दौरान गजराज राव ने बताया है कि उन्होंने कोरोना काल में शूटिंग करने की प्रेरणा अमिताभ बच्चन से ली है. वे कहते हैं- डर तो हमें भी लगता है लेकिन अमिताभ बच्चन मुझे काफी मोटिवेट करते हैं.

Advertisement
X
गजराज राव
गजराज राव

कोरोना काल में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री ने उस समय राहत की सांस ली थी जब उन्हें फिर शूटिंग करने की मंजूरी दे दी गई. मंजूरी मिलने के बाद शूटिंग तो शुरू हो गई, लेकिन इंडस्ट्री में कोरोना के मामले काफी ज्यादा बढ़ गए. ऐसे में इस समय शूटिंग करना सभी कलाकारों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है. अब एक्टर गजराज राव की भी ऐसी ही राय है. उनकी नजरों में इस दौर में शूटिंग करना तो खतरनाक है, लेकिन फिर भी वे सभी सावधानियां बरतते हुए काम कर रहे हैं.

Advertisement

गजराज को मिली अमिताभ से प्रेरणा

एक न्यूज पोर्टल को द‍िए इंटरव्यू के दौरान गजराज राव ने बताया है कि उन्होंने कोरोना काल में शूटिंग करने की प्रेरणा अमिताभ बच्चन से ली है. वे कहते हैं- डर तो हमें भी लगता है लेकिन अमिताभ बच्चन मुझे काफी मोटिवेट करते हैं. वे कोरोना पॉजिटिव हो गए थे, उस वायरस से लड़े और अब दोबारा शूटिंग कर रहे हैं. उनकी हिम्मत देख हमें भी काम करने की शक्ति मिलती है. शूटिंग के दौरान हम सभी तरह की सावधानियां बरत रहे हैं. मालूम हो कि हाल ही में गजराज राव की नई वेब सीरीज परिवार रिलीज हो गई है. इस सीरीज को दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है और सभी गजराव की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

सीरीज में गजराज का काफी इंट्रेस्टिंग किरदार रखा गया है. सीरीज की कहानी सिर्फ इतनी है कि क्या एक शख्स अपनी प्रॉपर्टी बच्चों के नाम करेगा या नहीं. इसी मुद्दे के इर्द-गिर्द पूरी कहानी गढ़ी गई है. अपने इस अनोखे किरदार को लेकर गजराज बताते हैं- मैं सिर्फ डायरेक्टर के विजन का सम्मान करता हूं और उसी के आधार पर खुद को किसी किरदार में ढालता हूं. वैसे उनकी इसी अंदा की वजह से बधाई हो और शुभ मंगल ज्यादा सावधान जैसी फिल्में इतनी सफल बन पाईं.

Advertisement

अजय देवगन संग आ रही फिल्म

वर्क फ्रंट की बात करें तो गजराज राव, अजय देवगन संग फिल्म मैदान में नजर आने वाले हैं. फिल्म में गजराव को निगेटिव रोल में देखा जाएगा. वे रॉय चौधरी का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म को 1950 के दौर में सेट किया गया है और इसका निर्देशन अमित शर्मा कर रहे हैं जो इससे पहले बधाई हो को भी डायेक्ट कर चुके हैं.
 

Advertisement
Advertisement