scorecardresearch
 

बुढ़ापे में बच्चे के बाप बनने का रोल कैसे कर दी हां? गजराज राव बोले मैं तो कर्जदार हूं

गजराज राव से पूछा कि उन्हें फिल्म 'बधाई दो' की स्क्रिप्ट कैसे मिली. गजराज राव ने कहा, 'जब मैंने वो स्क्रिप्ट पढ़ी तो मैंने अपनी वाइफ को बताया कि कहानी में 50 साल का आदमी है, जिसे बच्चा होता है. ये करना चाहिए क्या. उन्होंने कहा कि आप कौन सा ऋतिक रोशन हो जो आपका करियर खत्म हो जाएगा.'

Advertisement
X
Credit: Hardik Chhabra / India Today  एजेंडा आजतक 2023 के मंच पर गजराज राव
Credit: Hardik Chhabra / India Today एजेंडा आजतक 2023 के मंच पर गजराज राव

एजेंडा आजतक 2023 में 'बधाई हो' एक्टर गजराज राव ने शिरकत की. यहां उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपने स्ट्रगल, फिल्म 'बधाई हो' में काम और आजतक चैनल के साथ अपने पुराने रिश्ते को लेकर बात की. मॉडरेटर चित्रा त्रिपाठी ने गजराज राव से फिल्म 'बधाई हो' को चुनने के निर्णय के बारे में पूछा. 

Advertisement

कैसे मिली फिल्म बधाई हो?

चित्रा ने गजराज राव से पूछा कि उन्हें फिल्म 'बधाई दो' की स्क्रिप्ट कैसे मिली और अब वो अपनी स्क्रिप्ट कैसे चुनते हैं. जवाब में गजराज ने कहा कि आज भी लोग उन्हें पैसे देने में कंजूसी करते हैं. उन्होंने कहा, 'पैसे में सब कंजूसी करते हैं. लेकिन ठीक है काम चल जाता है. मुझे बधाई हो से फैंस मिले. अलग-अलग एज ग्रुप के लोग मुझे पसंद करते हैं. 70-80 साल के लोग और 7-8 साल के बच्चे, अब मुझे जानते हैं, पसंद करते हैं. बधाई हो की स्क्रिप्ट प्रदीप सरकार जी ने लिखकर मुझे रिकमेंड किया था. आयुष्मान ने मुझे रिकमेंड किया था. उनके साथ मैंने कुछ काम किया था.'

एक्टर ने आगे बताया, 'जब मैंने वो स्क्रिप्ट पढ़ी तो मैंने अपनी वाइफ को बताया कि कहानी में 50 साल का आदमी है, जिसे बच्चा होता है. ये करना चाहिए क्या. उन्होंने कहा कि आप कौन सा ऋतिक रोशन हो जो आपका करियर खत्म हो जाएगा. तो मुझे एक डर था कि कैसे होगा. नीना जी इसमें थीं. नीना जी के साथ काम करना कैसा रहेगा. वो बहुत तीस मार खान अभिनेत्री हैं. उनको शोज में इतना देखा हुआ है. लेकिन अमित (शर्मा) नहीं माना. मैंने कहा लुक टेस्ट कर ले. उसने कहा मुझे जरूरत नहीं है.' 

Advertisement

माधुरी संग काम करने से लगा डर 

इसके बाद मॉडरेटर चित्रा त्रिपाठी ने गजराज राव से पूछा कि मजा मा फिल्म का उनका अनुभव कैसा रहा. माधुरी दीक्षित के साथ कैसा अनुभव रहा? जवाब में गजराज ने कहा, 'माधुरी दीक्षित उन सितारों में से हैं जिन्हें रीगल और रिवोली सिनेमा में देखा है मैंने. मुझे बोला डायरेक्टर ने ये फिल्म बना रहा हूं मैं. मैंने कहा कौन है हीरोइन. तो उन्होंने कहा माधुरी दीक्षित. मैं खुश हो गया था. लेकिन मुझे डर था कि कहीं पहले दिन के बाद वो ये न बोलें कि इसके साथ काम नहीं करना मुझे. पहले या दूसरे दिन उन्होंने थिएटर और बाकी जगह के एक्टर्स के साथ खुद से दोस्ती बढ़ाई. ये बात उनकी बहुत अच्छी थी. सारा श्रेय उनको जाता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement