scorecardresearch
 

Valentine's Day: रूठी Neena Gupta ने Gajraj Rao को बताया 'बोरिंग', एक्टर ने दिया ये सरप्राइज

नीना को नाराज देख गजराज उन्हें मनाने की कोश‍िश करते हैं और पार्क में अपना सरप्राइज दिखाते हैं. गजराज नीना के लिए एक प्यारा सा प‍िकन‍िक सेट अप किए होते हैं जिसे देख नीना खुश हो जाती है. नीना और गजराज के इस क्यूट वैलेंटाइन्स वीड‍ियो पर फैंस भी प्यार लुटा रहे हैं.

Advertisement
X
गजराज राव-नीना गुप्ता
गजराज राव-नीना गुप्ता
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वैलेंटाइन्स डे के लिए गजराज राव ने रखा ये सरप्राइज
  • रूठी नीना गुप्ता को ऐसे मनाया

फ‍िजा में प्यार की खुशबू फैली हुई है, हो भी क्यों ना वैलेंटाइन्स का वक्त जो है. हर कोई अपने चाहने वाले से प्यार का इजहार कर रहा है. वैलेंटाइन्स डे के लिए सीन‍ियर एक्टर्स गजराज राव और नीना गुप्ता ने फैंस को तोहफे में खूबसूरत वीड‍ियो दिया है. नेटफ्ल‍िक्स ने दोनों का यह क्यूट वीड‍ियो शेयर किया है. 

Advertisement

नीना के लिए गजराज का वैलेंटाइन्स डे सरप्राइज 

वीड‍ियो में नीना और गजराज पार्क में मॉर्न‍िंग वॉक करते हुए वैलेंटाइन्स डे का प्लान डिस्कस करते नजर आते हैं. गजराज राव कहते हैं कि वे वैलेंटाइन्स डे पर दाल चावल भ‍िंडी खाकर खुश हैं. वहीं नीना कहती हैं कि वो गजराज से कुछ अच्छा एक्सपेक्ट करती हैं. पार्क में रोमांट‍िक यंग कपल्स को देख नीना गजराज से कुछ स्पेशल करने को कहती हैं. लेक‍िन गजराज नहीं मानते तो नीना रूठ कर घर जाने लगती हैं. 

जब शत्रुघ्न सिन्हा के लेट आने पर लता मंगेशकर ने मारा ताना, सुनकर छूटी सबकी हंसी

नीना को नाराज देख गजराज उन्हें मनाने की कोश‍िश करते हैं और पार्क में अपना सरप्राइज दिखाते हैं. गजराज नीना के लिए एक प्यारा सा प‍िकन‍िक सेट अप किए होते हैं जिसे देख नीना खुश हो जाती है. नीना और गजराज के इस क्यूट वैलेंटाइन्स वीड‍ियो पर फैंस भी प्यार लुटा रहे हैं. 

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Neena Gupta (@neena_gupta)

Urfi Javed ने फ्रंट कट-आउट ड्रेस में 'Doobey' गाने पर बिखेरा जलवा, यूजर्स बोले- इसे कोई कपड़े उधार दे दो

इन फिल्मों में साथ दिखे गजराज-नीना 

गजराज और नीना ने बधाई हो फिल्म में ऑन-स्क्रीन कपल का किरदार निभाया था. फिल्म में उनकी एक्ट‍िंग और पेयर‍िंग काफी हिट हुई थी. इसके बाद दोनों शुभ मंगल ज्यादा सावधान फिल्म में दोबारा साथ दिखे. यहां भी उनकी जोड़ी ने कमाल कर दिया. इन दोनों फिल्मों में नीना और गजराज की एक्ट‍िंग ने लीड एक्टर्स से ज्यादा तारीफ बटोरी थी. 

 

Advertisement
Advertisement