scorecardresearch
 

Gandhi Godse Ek Yudh box office: 'पठान' के तूफान में गायब हो गई 'गांधी गोडसे एक युद्ध', 2 दिन में कमाए सिर्फ 1 करोड़

कहना गलत नहीं होगा कि 'पठान' के तूफान ने राजकुमार संतोषी की फिल्म 'गांधी गोडसे एक युद्ध' को धूल चटा दी. थिएटर्स में इनकी फिल्म देखने बहुत कम लोग पहुंचे. सारा सैलाब 'पठान' की टिकट विंडो की ओर उमड़ा. वो तो छुट्टी का दिन था, इसलिए राजकुमार संतोषी की फिल्म दो दिनों में एक करोड़ भी पार कर पाई. वरना तो इतनी भी उम्मीद नहीं थी.

Advertisement
X
गांधी गोडसे एक युद्ध
गांधी गोडसे एक युद्ध

वेलकम बैक! करीब नौ साल बाद डायरेक्टर राजकुमार संतोषी ने बड़े पर्दे पर वापसी की है. फिल्म का नाम है 'गांधी गोडसे एक युद्ध'. इस फिल्म का राजकुमार ने प्रचार तो बहुत जोश के साथ किया था. दावा भी कर रहे थे कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा देगी. लोगों को इतिहास की कहानी खूब पसंद आएगी, लेकिन फिल्म के बॉक्स ऑफिस आंकड़े देखकर तो यह लगता है कि राजकुमार की उम्मीदों पर पानी फिर गया. अब शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' के साथ इसे रिलीज करेंगे तो निराशा हाथ लगना लाजमी है. 

Advertisement

कहना गलत नहीं होगा कि 'पठान' के तूफान ने राजकुमार संतोषी की फिल्म को धूल चटा दी. थिएटर्स में इनकी फिल्म देखने बहुत कम लोग पहुंचे, क्योंकि बाकी के थे शाहरुख के फैन्स. इनका सैलाब 'पठान' की टिकट विंडो की ओर उमड़ा. वो तो छुट्टी का दिन था, इसलिए राजकुमार संतोषी की फिल्म दो दिनों में एक करोड़ के पार कमाई कर पाई, वरना तो इतनी भी उम्मीद नहीं थी.  

कमाए केवल 80 लाख रुपये
रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने पहले दिन इंडिया में 80 लाख और दूसरे दिन 34 लाख रुपये की कमाई की है. यानी की टोटल एक करोड़ 14 लाख रुपये कमाए हैं. सबसे बड़ा इस मूवी को नुकसान हुआ है शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' के साथ रिलीज करने का. शाहरुख संग राजकुमार ने अपनी फिल्म को रिलीज करके बहुत बड़ा रिस्क लिया. फिर 'गांधी गोडसे एक युद्ध' को केवल 300 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया. रिलीज वाले दिन फिल्म देखने केवल 18 फीसदी जनता पहुंची. शाहरुख की फिल्म ने तो न जाने कितने रिकॉर्ड्स तोड़ डाले हैं. कहा जा रहा है कि इसने तो 'केजीएफ 2' का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है. वर्ल्डवाइड 'पठान' ने अबतक 235 करोड़ की कमाई की है, वह भी केवल दो दिनों में. 

Advertisement

क्या है 'गांधी गोडसे एक युद्ध' की कहानी
फिल्म को लेकर बताएं तो यह एक फिक्शनल स्टोरी बेस्ड मूवी है. इसमें नाथूराम गोडसे, महात्मा गांधी को जान से मारने की साजिश रचते नजर आए. वो तो महात्मा गांधी की किस्मत अच्छी थी कि वह बच निकले. बस इसी कहानी को राजकुमार संतोषी ने बेहद ही रोमांचक तरीके से पिरोया है. महात्मा गांधी और नाथूराम गोडसे की विचारधारा को भी इस फिल्म के जरिए दिखाने की कोशिश की गई है. फिल्म में दीपक अंतानी और चिन्मय मंडलेकर लीड रोल्स में नजर आए हैं. साथ ही राजकुमार संतोषी की बेटी तनीषा संतोषी ने इससे डेब्यू किया है. वैसे तनीषा पर्दे पर तो सीधी- सादी दिखी हैं, लेकिन रियल लाइफ में यह बेहद ग्लैमरस हैं.

 

Advertisement
Advertisement