scorecardresearch
 

Gandhi Godse ek yudh: चर्चा में फिल्म 'गांधी गोडसेः एक युद्ध', कौन हैं लीड रोल निभाने वाले एक्टर?

'गांधी गोडसेः एक युद्ध' फिल्म पिछले कुछ समय से चर्चा में आई हुई है. आए भी क्यों न फिल्म महात्मा गांधी और नाथूराम गोडसे की विचारधारा पर जो यह आधारित है. फिल्म रिपब्लिक डे यानी 26 जनवरी के दिन थिएटर्स में रिलीज के लिए तैयार है.

Advertisement
X
गांधी गोडसेः एक युद्ध
गांधी गोडसेः एक युद्ध

हिंदी सिनेमा जगत के जाने-माने डायरेक्टर राजकुमार संतोषी पूरे नौ साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. फिल्म का नाम है 'गांधी गोडसेः एक युद्ध'. सिर्फ इतना ही नहीं, इस फिल्म से इनकी बेटी तनीषा संतोषी भी बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं. जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर की यह बेस्टफ्रेंड हैं और सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. इन्हें कियारा आडवाणी का हमशक्ल कहा जाता है. अब बात करते हैं फिल्म की. 

Advertisement

'गांधी गोडसेः एक युद्ध' फिल्म पिछले कुछ समय से चर्चा में आई हुई है. फिल्म महात्मा गांधी और नाथूराम गोडसे की विचारधारा पर जो यह आधारित है. फिल्म रिपब्लिक डे यानी 26 जनवरी के दिन थिएटर्स में रिलीज के लिए तैयार है. 2 जनवरी को इसका टीजर रिलीज किया गया, जिसका रिस्पॉन्स जबरदस्त नजर आ रहा है. सोशल मीडिया पर हर ओर केवल महात्मा गांधी और गोडसे की दुश्मनी के चर्चे हो रहे हैं. 

किस तरह महात्मा गांधी पर गोडसे ने अटैक किया, लेकिन वह बच निकले. बाद में दोनों की मुलाकात जेल में हुई. और फिर बातचीत के बाद दोनों के बीच क्या चीजें हुईं, वह इतिहास बन गया. फिल्म का टीजर महात्मा गांधी और नाथूराम गोडसे के बीच होने वाली घटनों पर भी आधारित है.

महात्मा गांधी का रोल गुजराती फिल्म डायरेक्टर और एक्टर दीपक अंतानी निभाने वाले हैं. वहीं, नाथूराम गोडसे का रोल मशहूर एक्टर चिन्मय मंडलेकर अदा कर रहे हैं. दोनों ही अपने काम में माहिर हैं. दीपक के साथ एक बात और है, वह डायरेक्टर होने के अलावा एक अच्छे अभिनेता भी हैं. 

Advertisement

कौन हैं दीपक अंतानी?
दीपक अंतानी पिछले 15 सालों से इंडस्ट्री में एक्टव हैं. यह टीवी सीरियल्स, फीचर फिल्म्स, टेली-फिल्म्स, प्ले और ऐड फिल्में शूट करने के लिए जाने जाते हैं. केवल डायरेक्शन में ही नहीं, बल्कि एक्टिंग में भी काफी अच्छे हैं. बतौर वॉइसओवर आर्टिस्ट भी इन्होंने काम किया है. इससे पहले करीब 20 साल तक यह इवेंट डायरेक्शन में एक्टिव रहे. दीपक अंतानी थिएटर और प्ले के अलावा कुछ फिल्मों में भी महात्मा गांधी का रोल प्ले कर चुके हैं. 'इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स (2019)' और 'लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स (2022)' में इनका नाम महात्मा गांधी का रोल सबसे ज्यादा पर्दे पर निभाने के लिए दर्ज हो चुका है. 

कौन हैं चिन्मय मंडलेकर?
चिन्मय मंडलेकर एक्टर होने के साथ राइटर और स्टेज डायरेक्टर भी हैं. हिंदी सिनेमा में इन्होंने साल 2010 में कदम रखा था. लेकिन ज्यादातर यह मराठी सिनेमा में एक्टिव हैं. आखिर बार चिन्मय मंडलेकर को विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' में निगेटिव किरदार में देखा गया था. इसके अलावा यह टीवी में भी थोड़ा सक्रिय रहे हैं. 'क्राइम पेट्रोल' में बतौर सीनियर इंस्पेक्टर यह नजर आ चुके हैं. इस बार चिन्मय, राजकुमार संतोषी की फिल्म 'गोंधी गोडसेः एक युद्ध' में दिखाई देंगे. 

फिल्म के म्यूजिक की बात करें तो इसे एआर रहमान ने दिया है. मनीला संतोषी ने इसे प्रोड्यूस किया है. निर्देशन राजकुमार संतोषी ने संभाला है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement