scorecardresearch
 

गांधी जयंती पर Sanjay Dutt को याद आई 'गांधीगिरी', 'मुन्ना भाई' ने शेयर किया ये मजेदार वीडियो

लगे रहो मुन्ना भाई फिल्म में संजय दत्त ने गांधी जी के सिद्धांतों को खास अंदाज में पर्दे पर दिखाया है. अब गांधी जयंती के मौके पर संजय दत्त ने अपनी इसी फिल्म के एक सीन को फैंस संग शेयर किया है, जिसमें उन्होंने गांधी जी के विचार को अपने 'मुन्ना भाई' ट्विस्ट देकर पेश किया है. 

Advertisement
X
संजय दत्ता
संजय दत्ता

Sanjay Dutt on Gandhi Jayanti 2022: देशभर में आज महात्‍मा गांधी (Mahatma Gandhi) की 153वीं जयंती मनाई जा रही है. ऐसे में भला संजय दत्त कैसे पीछे रह सकते हैं, क्योंकि संजय दत्त उन एक्टर्स में शुमार हैं, जिन्होंने अपनी फिल्मों में गांधी जी के विचारों को दर्शकों तक पहुंचाने की शानदार कोशिश की है. आज गांधी जयंती के मौके पर संजय दत्त ने खास अंदाज में फैंस को ये दिन विश किया है. 

Advertisement

गांधी जयंती पर संजय दत्त को गांधी जी की आई याद

जैसा कि आप जानते हैं कि बॉलीवुड में कई फिल्में ऐसी हैं, जिनके जरिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों, सिद्धांतों और उनके संदेशों को आम जनता तक पहुंचाने की कोशिश की गई है. उन्हीं में से एक फिल्म संजय दत्त की 'लगे रहो मुन्ना भाई' भी है. 

लगे रहो मुन्ना भाई फिल्म में संजय दत्त ने गांधी जी के सिद्धांतों को खास अंदाज में पर्दे पर दिखाया है. अब गांधी जयंती के मौके पर संजय दत्त ने अपनी इसी फिल्म के एक सीन को फैंस संग शेयर किया है, जिसमें उन्होंने गांधी जी के विचार को अपने 'मुन्ना भाई' ट्विस्ट देकर पेश किया है. 

फिल्म के सीन में आप देख सकते हैं कि संजय दत्त एक सिक्योरिटी गार्ड के आगे हाथ जोड़कर नमस्ते करते हैं, लेकिन गार्ड बदले में संजय दत्त को जोर का थप्पड़ जड़ देता है. संजय दत्त को पिटता देखकर सर्किट यानी अरशद वारसी गार्ड को पीटने के लिए आगे बढ़ते हैं, लेकिन संजय दत्त उन्हें ये कहकर रोक लेते हैं कि 'बापू ने बोला है अगर दुश्मन बाएं गाल पर मारे ना तो दायां गाल आगे करने का...' ये कहकर संजय दत्त अपना दायां गाल भी आगे कर देते हैं और गार्ड फिर से उन्हें थप्पड़ जड़ देता है. 

Advertisement

जब गार्ड उनके दूसरे गाल पर भी थप्पड़ जड़ देता है तो संजय दत्त हैरान हो जाते हैं और उन्हें इतना ज्यादा गुस्सा आता है कि वो गार्ड को जोर का पंच मार देते हैं और कहते हैं- 'जब दोनों गाल पर पड़ जाए तो क्या करने का...ये बापू ने नहीं बोला' और फिर वो हंसने लगते हैं. इसी के साथ उन्होंने फैंस को गांधी जयंती भी विश की है. 

 

 

 

फैंस को पसंद आया संजय दत्त का अंदाज

इस वीडियो के जरिए संजय दत्त ने ये दिखाने की कोशिश की है कि जब इंसान पर कोई अत्याचार करता है तो बाहर से भले ही वो मुस्कुराता रहे, लेकिन उसके अंदर गुस्सा होता है, जो एक समय पर बाहर आ ही जाता है. जैसे कि आपने वीडियो में देखा कि थप्पड़ खाने के बाद संजय दत्त शांत रहने की कोशिश करते हैं, लेकिन उन्हें अंदर से गुस्सा आता है, जो गार्ड के दूसरा थप्पड़ मारने पर बाहर निकल ही जाता है. गांधी जयंती के खास मौके पर संजय दत्त के इस वीडियो को उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. वीडियो पर अब तक 15 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं, और 1700 से ज्यादा लोग इसे री-ट्वीट कर चुके हैं.

Advertisement

वहीं, एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा- महात्मा गांधी को मुन्ना भाई पर गर्व होगा. कई लोगों को एक्टर के विश करने का ये अंदाज काफी मजेदार लग रहा है. आपकी क्या राय है संजय दत्त के इस वीडियो के बारे में?

 

Advertisement
Advertisement