scorecardresearch
 

कोरियोग्राफर Ganesh Acharya के खिलाफ पुलिस ने फाइल की चार्जशीट, यौन शोषण-पीछा करने का लगा था आरोप

मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन के अफसर संदीप शिंदे ने बताया कि अंधेरी के मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट में चार्जशीट फाइल किया गया है. उन्होंने कहा, 'गणेश आचार्य और उनके असिस्टेंट पर धारा 354a, 354c, 354d, 509, 323, 504, 506 और 34 के तहत चार्जशीट दर्ज की गई है.'

Advertisement
X
गणेश आचार्य
गणेश आचार्य
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गणेश आचार्य के खिलाफ फाइल हुई चार्जशीट
  • यौन शोषण का लगा था आरोप
  • डांसर का किया था शोषण

बॉलीवुड कोरियोग्राफर गणेश आचार्य मुश्किल में पड़ गए हैं. मुंबई पुलिस ने गणेश के खिलाफ दर्ज केस पर अब चार्जशीट फाइल कर दी है. गणेश आचार्य पर यौन शोषण, पीछा करने, ताक-झांक करने और परेशान करने जैसे गंभीर आरोप लगे हैं. गणेश आचार्य के खिलाफ यह केस 2020 में उनकी एक साथी डांसर और असिस्टेंट कोरियोग्राफर ने किया था.

Advertisement

गणेश पर फाइल हुई चार्जशीट

इसी साल एक और डांसर ने गणेश आचार्य पर यौन शोषण का आरोप लगाया था. इन आरोपों को गणेश ने खारिज कर दिया था. मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन के अफसर संदीप शिंदे ने बताया कि अंधेरी के मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट में चार्जशीट को फाइल किया गया है. उन्होंने कहा, 'गणेश आचार्य और उनके असिस्टेंट पर धारा 354a, 354c, 354d, 509, 323, 504, 506 और 34 के तहत चार्जशीट दर्ज की गई है.'

Bade Achhe Lagte Hain 2: बड़े अच्छे लगते हैं शो में दिखा कंडोम सीन, देखकर चकराए फैंस, हो रही चर्चा

महिला ने लगाए थे ये आरोप 

गणेश आचार्य से मामले पर बातचीत नहीं हो पाई है. जनवरी 2020 में गणेश आचार्य पर उनकी एक अस्सिटेंट ने यौन उत्पीड़न का इल्जाम लगाया था. महिला का कहना था कि गणेश की सेक्सुअल मांगों को पूरा ना करने पर कोरियोग्राफर ने उनका शोषण किया था. महिला ने यह भी कहा था कि गणेश ने उनके साथ जबरदस्ती की और उन्हें पोर्नोग्राफी फिल्म दिखाई थी. इतना ही नहीं महिला का कहना था कि Indian Film and Television Choreographers Association (IFTCA) से उनकी मेम्बरशिप को भी रद्द कर दिया गया था. उस समय गणेश आचार्य Indian Film and Television Choreographers Association (IFTCA) के जनरल सेक्रेटरी थे. 

Advertisement

Vicky Kaushal-Katrina Kaif Secret Vacation: बिना Wi-Fi कटरीना संग वेकेशन पर विक्की, फैंस ने पूछा- तस्वीर कैसे अपलोड कर रहे?

महिला के अनुसार, गणेश आचार्य ने उनसे कहा था कि अगर उन्हें सफलता चाहिए तो उनके साथ 'संबंध' बनाने होंगे. जब महिला ने ऐसा करने से मना कर दिया, तो 6 महीने बाद इंडियन फिल्म और टेलीविजन कोरियोग्राफर एसोसिएशन ने उनकी मेंबरशिप रद्द कर दी. इसके बाद उन्होंने इस बात का विरोध किया तो 2020 में गणेश आचार्य ने उन्हें अपमानित किया और उनके असिस्टेंट पर हमला किया था. इन सभी आरोपों को गणेश ने खारिज कर दिया था. 

 

Advertisement
Advertisement