बॉलीवुड में कोरियोग्राफी की फील्ड पर गणेश आचार्य पिछले तीस साल से सक्रिए हैं. गणेश ने इस दौरान इंडस्ट्री को कई सारे आइकॉनिक डांस स्टेप्स भी दिए हैं. कोरियोग्राफी के साथ-साथ गणेश एक्टिंग और अब डायरेक्शन में भी हाथ आजमा रहे हैं.
गणेश की फिल्म देहाती डिस्को रिलीज होने जा रही है. बॉलीवुड स्टार्स के फेवरेट गणेश के लिए उनकी जर्नी आसान नहीं रही है. कई बार गणेश ने करियर में उतार-चढ़ाव भी देखे. उनमें कई गंभीर आरोप भी लगे. हालांकि गणेश ने अपनी डांसिंग पर कभी इसका असर पड़ने नहीं दिया.
अपने स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए गणेश कहते हैं, आज कोरियोग्राफी में एक मुकाम हासिल कर लिया है. सभी स्टार्स मुझसे प्यार करते हैं, मेरी इज्जत करते हैं लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब मेरे लिए यहां जगह बना पाना मुश्किल था. पीछे मुड़कर देखता हूं, तो लगता है कि कितना कुछ अचीव कर लिया है.
गणेश आचार्य ने सुनाई, चिकनी चमेली, छम्मा-छम्मा और ओ अंटावा की कहानी
10 रुपये प्रति दिन से काम शुरू किया था
गणेश आगे कहते हैं, मुझे आज भी याद है, जब मैं दस साल का था, तो पिताजी की डेथ हो गई थी. उस वक्त हम सांताक्रूझ के स्लम एरिया प्रभात कॉलोनी में रहा करते थे. पापा का सपना था कि वे कोरियोग्राफर बनें लेकिन हालात ऐसे नहीं थे कि हम कुछ कर सकें. मैंने 12 साल की उम्र में बतौर जुनियर आर्टिस्ट जॉइन किया था. मुझे एक दिन के दस रुपये मिलते थे. फिर 15 साल की उम्र में ग्रुप डांस जॉइन किया था, जहां हमें प्रति दिन के 165 रुपये मिलते थे. फिर 17 से 18 साल की उम्र में कमल मास्टर जी को बतौर असिस्टेंट जॉइन किया, जहां 365 रुपये मिलते थे. मैंने 19 साल से इंडिपेंडेंट कोरियोग्राफी शुरू की. उस वक्त बहुत स्ट्रगल किया. मेरे औकात से मुझे बहुत ज्यादा ही मिला है. इन सबका क्रेडिट मैं ऊपरवाले और मां को देता हूं. हालांकि मैं कहीं भी पहुंच जाऊं लेकिन मेरे पांव हमेशा जमीन पर रहेंगे. मैं अपने बच्चों को भी यही सीखाता हूं.
कई बार प्रोजेक्ट्स से निकाला भी गया
अपने करियर की जर्नी पर गणेश कहते हैं, जिंदगी में कई बार मैंने अप्स ऐंड डाउन देखें हैं. सक्सेस, गलतियां, दूर होना, पास आना, फेल होना, इस करियर में सबकुछ देख लिया है. परिवार का साथ हो, तो आप लड़ सकते हैं. मेरी जिंदगी की लड़ाई में मेरी मां हमेशा मेरे साथ रही है. उन्होंने कभी मुझे टूटने नहीं दिया है. मेरी वाइफ और बेटी भी मेरे सपोर्ट सिस्टम की तरह रहते हैं. जब आप नाम कमाने लगते हैं, तो आपके साथ दिक्कतें बढ़ने लगती हैं. लोग आरोप लगाते हैं, नीचा गिराने की कोशिश करते हैं. लेकिन आप सच्चे हो, तो सीना ठोक कर आगे चलो. मैं कई बार गिरा भी लेकिन मेहनत और मां के आशीर्वाद से वापस आया. 30 साल की जर्नी में ऐसा भी मेरे साथ हुआ है कि प्रोजेक्ट्स से निकाला गया हूं. कई बार कहते हैं कि डांस फॉर्म नया आ गया है, या फिर सामने वाला पॉप्युलर है, तो उसे ले रहे हैं. कई तरह के धोखे मिले हैं, लेकिन मैं कभी टूटा नहीं है. बस सब्र करता रहा.
अगले साल बेटी को करूंगा लॉन्च
गणेशअक्सर अपनी बेटी सौंदर्या संग अपना डांसिंग वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. बेटी संग बॉन्डिंग में गणेश कहते हैं, सौंदर्या संग सोशल मीडिया पर अक्सर वीडियोज डालता रहता हूं. वो मेरी बेटी नहीं बल्कि मेरी दोस्त की तरह है. मेरी बेटी मेरी जान है. वो अगले साल लॉन्च होने वाली है. वो एक्ट्रेस बनना चाहती है. उसी पर मेहनत चल रही है.