गणेश चतुर्थी का त्योहार देश में काफी उत्साह के साथ मनाया जाता है. लोग गणपति बप्पा की अपने घरों में स्थापना करते हैं.
बॉलीवुड में भी गणपति बप्पा के प्रति आस्था देखने को मिलती है. फिल्मों में भी गणपति फेस्टिवल सेलिब्रेट होते हुए दिखाए गए. यहां तक कि कुछ फिल्मों का कॉन्सेप्ट तो बप्पा पर बेस्ड भी है. आइए डालते हैं एक नजर...
माय फ्रेंड गणेशा
ये फिल्म साल 2007 में रिलीज हुई थी. ये फिल्म बच्चों के बीच काफी फेमस हुई थी. फिल्म की कहानी में गणपति बप्पा एक बच्चे के दोस्त रूप में दिखे थे. फिल्म इतनी हिट हुई थी कि इसका सीक्वल भी बनाया गया था. 2008 में ये फिल्म आई. 2010 में इसका तीसरा पार्ट भी आया था. फिल्म में गणपति बप्पा एनिमेशन से बनाए गए थे.
पुजारिन
ये फिल्म साल 1936 में आई थी. फिल्म में भगवान गणेश के प्रति आस्था दिखी थी. फिल्म में सॉन्ग हो बप्पा मोरया जो आज भी लोगों के बीच चर्चित है.
शोर इन द सिटी
फिल्म का प्लॉट गणेश फेस्टिवल के बीच में बुना गया है. फेस्टिवल से फ्लॉट शुरू होता है और अंत भी फेस्टिवल के अंत साथ होता है. मुंबई में गणपति उत्सव के दौरान होने वाला शोर फिल्म की स्टोरी का बैकग्राउंड में है.
करण जौहर की होस्टिंग पर अक्षरा सिंह का तंज, कहा- बिग बॉस मतलब सलमान खान
डॉन (2006)
फिल्म डॉन में भी गणपति बप्पा के प्रति आस्था देखने को मिलती है. फिल्म का मोरया मोरया सॉन्ग खूब चर्चा में रहता है. गाने में एनर्जेटिक डांस भी देखने को मिलता है.
अग्निपथ (2012)
ये फिल्म 1990 के रीमेक है. फिल्म में ऋतिक रोशन लीड रोल में हैं. फिल्म में देवा श्री गणेशा नाम का सॉन्ग भी है, जिसमें भगवान गणेश की आराधना की जाती है. एक्शन और ड्रामा के बीच फिल्म इस गाने के जरिए गणेश चतुर्थी की भव्यता को बखूबी दिखती है.
श्रद्धा कपूर ने गरीब बुजुर्ग को किया इग्नोर, हुईं ट्रोल, यूजर्स बोले- शर्म करो
एबीसीडी
रेमो डिसूजा ने इसे डायरेक्ट किया था. फिल्म में गणेश चतुर्थी पर आधारित एक थ्रिलिंग डांस नंबर है. गाना उर्जा और भक्ति से भरपूर है.