scorecardresearch
 

अमिताभ बच्चन से कंगना रनौत तक, गणेश चतुर्थी पर बॉलीवुड सेलेब्स ने फैंस को किया विश

इस साल कोरोना ने मंद‍िरों में सार्वजन‍िक पूजा पर ग्रहण लगा दिया है, लेक‍िन इसके बावजूद लोग अपने घरों में गणपति बप्पा के आगमन का जश्न मना रहे हैं. गणेश चतुर्थी के इस खास मौके पर बॉलीवुड सेलेब्स ने भी फैंस को बधाई दी है. अमिताभ बच्चन से लेकर कंगना रनौत तक, सेलेब्स ने थ्रोबैक फोटोज गणपति बप्पा मोर्या का नारा लगाया है.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन, कंगना रनौत
अमिताभ बच्चन, कंगना रनौत

कोरोना काल की वजह से इस साल गणेश चतुर्थी पर लोग अपने-अपने घरों में बप्पा का स्वागत कर रहे हैं. देशभर में लोग गणपति बप्पा के स्वागत में लीन हैं. इस खास मौके पर अमिताभ बच्चन ने थ्रोबैक फोटोज शेयर कर फैंस को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दी है. वहीं कंगना रनौत ने भी ट्वीट कर लोगों गणेश चतुर्थी के इस खास मौके पर बधाई दी है.

Advertisement

अमिताभ बच्चन ने पिछले साल के  थ्रोबैक फोटोज साझा किए हैं. इनमें अमिताभ बप्पा के चरण स्पर्श करते देखे जा सकते हैं. कंगना रनौत ने भी ट्वीट कर लोगों को गणेश चतुर्थी की बधाई दी है.

अजय देवगन ने भी गणपति सेलिब्रेशन का एक वीड‍ियो शेयर कर लोगों को गणेश चतुर्थी की बधाई दी है. वे सेलिब्रेशन में लोगों के बीच गणपति दर्शन को जाते दिखाई दे रहे हैं.

विवेक ओबेरॉय ने भी हर साल की तरह इस साल भी अपने घर गणपति बप्पा का स्वागत किया. वे अपने बेटे के साथ गणेश की मूर्ति लेकर आए. वहीं उनकी बेटी ने नारियल फोड़कर उनका घर में स्वागत किया. विवेक ने यह वीड‍ियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

GANPATI BAPPA MORYA 🤗🤗.

A post shared by Neil Nitin Mukesh (@neilnitinmukesh) on

श‍िल्पा शेट्टी के घर में भी गणेश चतुर्थी का माहौल है. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इसकी तैयारी के शॉर्ट वीड‍ियोज शेयर किए. इन वीड‍ियोज से जाहिर है, सालों से गणपति का घर में स्वागत करती आ रहीं श‍िल्पा इस साल भी उनकी पूजा में कोई कसर नहीं रखेंगी.

Advertisement
Advertisement