कोरोना काल की वजह से इस साल गणेश चतुर्थी पर लोग अपने-अपने घरों में बप्पा का स्वागत कर रहे हैं. देशभर में लोग गणपति बप्पा के स्वागत में लीन हैं. इस खास मौके पर अमिताभ बच्चन ने थ्रोबैक फोटोज शेयर कर फैंस को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दी है. वहीं कंगना रनौत ने भी ट्वीट कर लोगों गणेश चतुर्थी के इस खास मौके पर बधाई दी है.
अमिताभ बच्चन ने पिछले साल के थ्रोबैक फोटोज साझा किए हैं. इनमें अमिताभ बप्पा के चरण स्पर्श करते देखे जा सकते हैं. कंगना रनौत ने भी ट्वीट कर लोगों को गणेश चतुर्थी की बधाई दी है.
T 3634 - Ganapati Bappa moreya .. pic.twitter.com/zxmjvpJ8Vt
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 21, 2020
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएँ 🙏
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) August 22, 2020
अजय देवगन ने भी गणपति सेलिब्रेशन का एक वीडियो शेयर कर लोगों को गणेश चतुर्थी की बधाई दी है. वे सेलिब्रेशन में लोगों के बीच गणपति दर्शन को जाते दिखाई दे रहे हैं.
Ganpati Bappa Morya 🙏#HappyGaneshChaturthi pic.twitter.com/oDhlWkZP9a
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) August 22, 2020
This year, we need the 'Dukh Harta' to take away our problems & bless us with better times...
— Kajol (@itsKajolD) August 22, 2020
Wishing safety & peace for all. #HappyGaneshChaturthi 🙏🏼
The most loved god of the hindu pantheon, Ganesh ji is the harbinger of good and is worshipped far and wide with fervour. May this Ganesh Chaturthi bring u all health, happiness & prosperity & save u from evil.🙏
— Hema Malini (@dreamgirlhema) August 22, 2020
Happy Ganesh Chaturthi🌺 pic.twitter.com/V9xkR3E50y
विवेक ओबेरॉय ने भी हर साल की तरह इस साल भी अपने घर गणपति बप्पा का स्वागत किया. वे अपने बेटे के साथ गणेश की मूर्ति लेकर आए. वहीं उनकी बेटी ने नारियल फोड़कर उनका घर में स्वागत किया. विवेक ने यह वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
Ganpati Bappa Moriyaa!!! 🙏 pic.twitter.com/gOsxnOLD4T
— kunal kemmu (@kunalkemmu) August 22, 2020
शिल्पा शेट्टी के घर में भी गणेश चतुर्थी का माहौल है. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इसकी तैयारी के शॉर्ट वीडियोज शेयर किए. इन वीडियोज से जाहिर है, सालों से गणपति का घर में स्वागत करती आ रहीं शिल्पा इस साल भी उनकी पूजा में कोई कसर नहीं रखेंगी.