कोरोना का प्रकोप अब धीरे-धीरे भारत में खत्म हो गया है और एक बार फिर से सब कुछ पहले जैसा होता नजर आ रहा है. एक बार फिर से बाजार में चहल-पहल लौट आई है और सिनेमाघरों में दर्शक. पोस्ट कोविड-19 कुछ फिल्में रिलीज हुई हैं मगर अधिकतर फिल्मों को बहुत अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला है. ऐसे में आलिया भट्ट की गंगूबाई काठियावाड़ी ने लोगों के दिलों में जगह बनाई है और इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन इस बात का सबूत है. फिल्म के हफ्तेभर की कमाई का आंकड़ा सामने आ गया है. आलिया भट्ट ने खास अंदाज में दर्शकों का शुक्रिया भी किया है.
फिल्म का नया ट्रेलर रिलीज
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक गंगूबाई पोस्ट कोरोना तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. अक्षय कुमार की सूर्यवंशी और रणवीर सिंह की 83 के बाद आलिया की गंगूबाई काठियावाड़ी ने ये कमाल कर दिया है. फिल्म ने बुधवार को 6.21 करोड़ की कमाई की और गुरुवार को इसकी कमाई 5.40 करोड़ थी. भारत में फिल्म का कुल कलेक्शन 68.93 करोड़ तक पहुंच गया है.
इस मौके पर आलिया ने इंस्टाग्राम पर नया ट्रेलर भी शेयर किया है. ये खास ट्रेलर फैंस के लिए आलिया की तरफ से एक तोहफा है. इस ट्रेलर की खास बात ये है कि अगर आपने फिल्म नहीं देखी है तो इसमें गंगूबाई का तेवर देख आपका फिल्म देखने का मन कर सकता है.
#GangubaiKathiawadi scores a fantastic total in Week 1… Emerges third highest grossing film in *Week 1* - after #Sooryavanshi and #83TheFilm - post pandemic times [data in next tweet]… Faces two new opponents [#TheBatman, #Jhund], hence Weekend 2 biz is very crucial. pic.twitter.com/1A2UGpMRV5
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 4, 2022
फिल्म के इस कलेक्शन को बुरा इसलिए नहीं कहा जा सकता है क्योंकि इस मूवी के साथ साउथ की भी दो बड़ी फिल्में रिलीज हुई हैं. वलीमई और भीमला नायक जैसी साउथ की फिल्मों ने कमाई के नए कीर्तिमान रचे हैं और दोनों ही फिल्में दुनियाभर में 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी हैं.
100 करोड़ पर गंगूबाई की नजर
आलिया की गंगूबाई से भी फैंस को यही उम्मीद है कि ये मूवी भी 100 करोड़ की कमाई कर लेगी. इसकी संभावना है भी क्योंकि अभी तो फिल्म के रिलीज हुए सिर्फ एक हफ्ता ही हुआ है. मगर इन संभावनाओं पर पानी फेरने के लिए 2 और फिल्में रिलीज होने जा रही हैं. बैटमैन और झुंड नाम की दो बड़ी फिल्में रिलीज होने जा रही हैं. अमिताभ बच्चन की फिल्म को कभी भी फैंस अंडरएस्टिमेट नहीं करते और हॉलीवुड तो पहले से ही भारतीय ऑडिएंस की पसंद रहा है. ऐसे में आलिया की फिल्म कैसे 100 करोड़ तक पहुंचती है ये देखना रोचक होगा.