आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) ने दुनियाभर में अपनी धाक जमा ली है. गंगूबाई जबरदस्त अंदाज में बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही है. अपनी रिलीज के पहले हफ्ते बढ़िया कमाई करने के बाद अब फिल्म दूसरे हफ्ते में भी अच्छा परफॉर्म कर रही है. इसके साथ ही फिल्म ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये (Gangubai Kathiawadi Box Office Collection) का आंकड़ा पार कर लिया है.
गंगूबाई की विदेशों में धूम
संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) के निर्देशन में बनी गंगूबाई काठियावाड़ी ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 108.3 करोड़ रुपये (Gangubai Kathiawadi Crosses 100 Crore Worldwide Box Office) की कमाई कर ली है. इस बारे में भंसाली प्रोडक्शन हाउस ने पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने लिखा, 'इतना सारा प्यार देने के लिए. थैंक यू. टिकट बुक कीजिए.' भारतीय बॉक्स ऑफिस पर गंगूबाई ने लगभग 70 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. फिल्म की कमाई में दिन-ब-दिन बढ़ोतरी देखने मिल रही है.
Gangubai Kathiawadi BO: पहले हफ्ते फिल्म ने कमाए इतने, खास अंदाज में 'गंगू का शुक्रिया'
भारतीय बॉक्स ऑफिस पर भी किया कमाल
फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी ने रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 10.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. पहले वीकेंड पर भी फिल्म की कमाई अच्छी हुई थी. मुंबई (Mumbai) और दिल्ली (Delhi) में 50 परसेंट ऑक्यूपेंसी और दिल्ली में नाईट शो ना होने के बावजूद इस फिल्म ने अच्छा परफॉर्म करके दिखाया था. फिल्म क्रिटिक और एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, गंगूबाई काठियावाड़ी पैनडेमिक के समय रिलीज होने वाली तीसरी सबसे बड़ी ओपनर रही है. इस लिस्ट में सबसे पहला नाम अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी है. वहीं दूसरे नंबर पर रणवीर सिंह की 83 है.
एक्टर्स जिनकी है 'नो किसिंग सीन पॉलिसी', ऑनस्क्रीन किस करने से करते हैं परहेज
गंगूबाई काठियावाड़ी में आलिया भट्ट ने एक ऐसी लड़की का रोल निभाया है, जिसे छोटी उम्र में कोठे पर बेच दिया जाता है. इसके बाद वह माफिया डॉन और कोठेवाली बनती हैं. फिल्म में अजय देवगन (Ajay Devgn), विजय राज, शांतनु माहेश्वरी, सीमा पाहवा ने अहम किरदार निभाए हैं. ये फिल्म 60 के दशक की फेमस माफिया क्वीन गंगूबाई (Mafia Queen Gangubai Kthaiwadi) की जिंदगी पर आधारित है. फिल्म को लेखक हुसैन जैदी (Hussain Zaidi) की किताब माफिया क्वींस ऑफ मुंबई (Mafia Queens of Mumbai) के एक चैप्टर पर बनाया गया है. भंसाली की इस फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से काफी प्यार मिला है. साथ ही आलिया भट्ट के काम की खूब तारीफ हो रही है.