scorecardresearch
 

Gangubai Kathiawadi Song Jab Saiyaan Out: 'जब सैंया आए शाम को...', गंगूबाई को हुआ इश्क, सुरीला है गाना

गाने में एक सीन है जहां गंगूबाई यान‍ि आल‍िया दीवार पर टंगे देव आनंद की तस्वीर को पलट देती है, वो काफी कमाल का है. गाने को देख बस एक ही एहसास होता है कि कभी गंगूबाई को भी किसी से इश्क हुआ था.  

Advertisement
X
आल‍िया भट्ट (गंगूबाई काठ‍ियावाड़ी)
आल‍िया भट्ट (गंगूबाई काठ‍ियावाड़ी)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गंगूबाई काठ‍ियावाड़ी का नया गाना रिलीज
  • जब सैंया में आल‍िया का दिलकश अंदाज

'दो साल तब सीक्रेटली गुनगुनाया, सुना और इस गाने से प्यार हो गया'. आल‍िया भट्ट ने अपनी फिल्म गंगूबाई काठ‍ियावाड़ी के गाने 'जब सैंया' के रिलीज से एक दिन पहले ये बात कही थी. इस गाने को लेकर उनके प्यार ने उनके पोस्ट से ही फैंस में उत्सुकता भर दी थी कि आख‍िर कैसा होगा ये गाना. तो अब ये गाना रिलीज हो चुका है. 

Advertisement

गाने में शांतनु माहेश्वरी दर्जी के रोल में नजर आए. जब गंगूबाई अपनी शर्म को छोड़ अपने आश‍िक को सब कुछ देने को तैयार होती है, तो वहीं उसे (दर्जी बने शांतनु को) संकोच होता है. गाने में एक सीन है जहां गंगूबाई यान‍ि आल‍िया दीवार पर टंगे देव आनंद की तस्वीर को पलट देती है, वो काफी कमाल का है. गाने को देख बस एक ही एहसास होता है कि कभी गंगूबाई को भी किसी से प्यार हुआ था. 

सिंगर श्रेया घोषाल की आवाज में फिल्म का यह गाना बेहद खूबसूरत है. 'जब सैंया आए शाम को, तो लग गए चांद मेरे नाम को, सर पे रख के नाच फिरी में, हर जलते हुए इल्जाम को...' गहरे अर्थ वाले लिर‍िक्स और कमाल का म्यूज‍िक गाने को इतना मधुर बनाता है. गाने में गंगूबाई की जिंदगी का हाल सुना जा सकता है.   

Advertisement

बनारस घाट पर सुकून के पल बिताती दिखीं Akshra Singh, पर ये स्पेशल वन कौन है?

आल‍िया का रौबदार लुक  

हाथ में ताश की पत्ती लिए, माथे पर बड़ी सी लाल बिंदी, आंखों में काजल, चांदी की नथ, अंगूठी और ईयर‍िंग्स पर सबसे खास बात जो आल‍िया के इस लुक में नजर आई वो है उनके गाल पर एक चिह्न.

गंगूबाई काठ‍ियावाड़ी फिल्म में आल‍िया के सफेद साड़ी और रौबदार अंदाज ने पहले ही खूब तारीफें बटोरी है, पर जैसे जैसे फिल्म के गानों से आल‍िया का थोड़ा डिफरेंट लुक सामने आ रहा है, फिल्म में उन्हें देखने की उत्सुकता और भी बढ़ती जा रही है. कभी ढोलीड़ा में साड़ी को कमर में खोंचना तो अब जब सैंया में अपने आश‍िक को लुभाने वाला दिलकश भाव. 

7 साल बाद Kumkum Bhagya को अलविदा कह रहे Shabir Ahluwalia? नए शो में होगी एंट्री!

10 दिन बाद रिलीज हो रही फिल्म 

डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की यह फिल्म अब तक फैंस के एक्साइटमेंट को काफी हाई कर चुकी है. लोग गंगूबाई और करीम लाला को देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वैसे ज्यादा दिनों की बात नहीं है. यह फिल्म 25 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. ट्रेलर ने तो खूब वाहवाही लूटी है, फिल्म क्या कमाल करती है यह देखना दिलचस्प होगा.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement